Harda News: मुहाल माईनर के कार्य में देरी की जांच कर दोषी अधिकारियों पर की जावे दण्डात्मक कार्यवाही – विधायक डॉ. दोगने

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुहाल माईनर की खुदाई में देरी के कारणों की जांच कर दोषियों अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करने एवं तत्काल खुदाई कराये जाने की मांग की गई है।हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किए पत्र में लेख किया गया है कि मुहाल माईनर लगभग 04 वर्ष से सेन्शन है परन्तु सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक खुदाई नहीं हो पा रही है। उक्त कार्य का भूमि पूजन, मुआवजा, खुदाई का टेंडर, राशि व सम्पूर्ण प्रक्रिया लगभग तीन वर्ष पहले पूर्ण हो चुकी है परन्तु दुर्भाग्य है कि विकास कार्य को रोका जा रहा है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: ग्रामजयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आयोजन

जबकि इस नहर से प्रतिवर्ष 06 ग्रामों की 100 करोड़ की फसल का नुकसान हो रहा है। इस तरह तीन वर्षो में 300 करोड की फसल का नुकसान हो गया है। यदि इस वर्ष माह मई में खुदाई नहीं हुई तो 100 करोड़ का पुनः नुकसान होगा एवं 01 वर्ष पश्चात् ही खुदाई का कार्य हो पायेगा। अतः अनुरोध है कि उक्त योजना के क्रियान्वयन में विलंब क्यों हुआ व इसके जबाबदार अधिकारी कौन-कौन है।

यह भी पढ़िए :- Indore Loksabha: कांग्रेस का इंदौर से पत्ता हुआ कट ! कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेकर थामा भाजपा का दामन

इसकी जांच की जावे व प्रोजेक्ट की कास्ट बढ़ती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों से वसूली की कार्यवाही की जावे साथ ही मुहाल माईनर की खुदाई का कार्य तत्काल शुरू की जावे साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रमुख सचिव, प्रमुख अभियन्ता, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एवं कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment