Harda News: नहर विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसानों पर कर रहा कार्यवाही – हेमन्त टाले

By pradeshtak.in

Published On:

Harda News: नहर विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए किसानों पर कर रहा कार्यवाही - हेमन्त टाले

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- विगत दिनों सिंचाई विभाग द्वारा जो किसान नहरों पर डीजल इंजन रख कर मूंग की फसल में सिंचाई कर रहे थे उनके इंजन जप्त कर लिए गये है जो कि पूरी तरह से अनुचित है, नहर के निर्माण के समय से ही जिले के किसान लिफ्ट एरिकेषन का उपयोग करते आये हैं अब जब किसानों को अपनी फसलों में एक या दो पानी की आवष्यक्ता है ऐसे समय में उनपर इस तरह की कार्यवाही समझ के परे है क्योकि किसानों ने मूंग की फसल लेने के लिए काफी लागत लगाई है खास करके उन किसानों ने जो अपनी फसलों में डीजल जला कर सिंचाई कर रहे है।

यह भी पढ़िए :- गर्मी में लू के प्रकोप से बचने के लिए अपनाये ये तरीके

अगर संबंधित किसानों को सिंचाई से रोकना ही था तो उन्हे शुरूवात में ही आगाह कर देना चाहिए था वर्तमान में की गई कार्यवाही से किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है एक तरफ वो भारी लागत फसल लेने के लिए लगा चुके है दूसरी तरफ सिंचाई से वंचित रह जाने के कारण वो अपनी फसल लेने से भी वंचित रह जायेंगे। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेष अध्यक्ष हेमन्त टाले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहॉ है कि सिंचाई विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसानों पर कार्यवाही कर रहा है अगर जिले को 3008 पर 2200 क्यूसेक पानी मिल रहा होता तो सभी किसानों को आसानी से सिंचाई के लिए पानी मिल जाता लेकिन विगत कई दिनों से जिले को 1800 क्यूसेक पानी मिल रहा है.

यह भी पढ़िए :- Shahdol: दोस्त के साथ घूमने निकली किशोरी के साथ 5 लोगो ने मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

विभाग किसानों पर कार्यवाही करने की वजाय 3008 पर 2200 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराये ताकि जिले में पानी की मांग कर रहे किसानों को भी राहत मिल सके एवं जिन किसानों के पम्प सेट जप्त किये है उन्हे अविलम्ब वापस लौटाया जावे, उल्लेखनीय है कि विभाग की इस कार्यवाही से कहीं ना कहीं राष्ट्रीय उत्पादन पर भी असर पड़ेगा दूसरी तरफ विद्युत कम्पनी द्वारा भी किसानों को जो आष्वासन दिय गये थे उसकी अपेक्षा काफी कम समय थ्री-फेंस बिजली प्रदान की जा रही है।

Leave a comment