Harda News : भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए

By pradeshtak.in

Published On:

Harda News : भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं अम्बेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादगी के साथ मनाई गयी।

यह भी पढ़िए-तगड़ी कमाई के लिए करे काले टमाटर की खेती कम समय में बन जाओंगे मालामाल लागत भी कम देखे डिटेल

हरदा विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा कि समाज के शोषित और वंचित तबके के लोगों को आवाज देने वाले डॉ अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन उनके उत्थान में लगा दिया और जीवन भर उनके हक की लड़ाई लड़ते रहे अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि अम्बेडकर जी ने जिस स्वर्णिम भारत का सपना देखा है उसे शिक्षा प्राप्त करके पूरा किया देशहित में अपना अभूतपूर्ण योगदान दिया।

बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की आजादी की लड़ाई के साथ ही सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। एक दलित परिवार से होने के कारण बाबासाहेब ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं, जिसके बाद उन्होंने समाज में सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार दिलाने की लड़ाई भी लड़ी और उसमे वह सफल भी हुए ।

यह भी पढ़िए-सरकार की इस तगड़ी योजना से किसानो के चेहरे पर दिखेगी ख़ुशी की लहर धान किसानो के खाते में जल्द आयेगी इतनी राशि

पूर्व न पा अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा कि बाबासाहेब ने समाज से विभेद हटाने को अपना लक्ष्य बना लिया था और इसकी पूर्ति करने के लिए उन्होंने पढ़ाई को हथियार बनाया और एक सुव्यवस्थित संविधान देकर देश कि उन्नति मे अपना योगदान दिया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास डॉ अंबेडकर ने संविधान निर्माण के साथ ही देशभर से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस दौरान विजय सुरमा, बी.के. दीक्षित, रमेश सोनकर, महेश मालवीय, राकेश सुरमा, गोरेलाल सीसोदिया, सतीश राजपूत, संदीप गौर, ज्ञानदास गुर्जर, पुरषोत्तम कलम, लोकेश कलमे, धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे।

You Might Also Like

Leave a comment