Harda News मदन गौर : जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर हरदा से लेकर हंडिया तक विशेषकर अवगांव, अत्तरसमा, तलाई टप्पर के पास बड़े बड़े 1 – 1 फीट के गड्डे होगए हैं जिस पर एनएचएआई के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें हैं सड़कों का पानी किसानो के खेतों में जा रहा हैं जिससे किसानों को भी काफी दिक्कत हो रही हैं खेतों में जाने की रास्ता बंद हो गया हैं जिसका कोई हल अभी तक अधिकारी नही निकाल पाए हैं ।,
ओम पटेल ने बताया कि बारिश के कारण बड़े बड़े गड्ढों में पानी भरा होने से वाहन की आवजाही में दिक्कत होती हैं कभी कभी जाम लग जाता हैं जिससे किसानों और आमजनों को भारी मशक्कत होती हैं सड़क पर निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी आ जाती है जिससे दो पहिया वाहन फिसलते हैं दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं जिसके लिए त्वरित निराकरण NHAI को करना चाहिए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने मांग की हैं कि जल्द से जल्द सड़को का सुधार कर क्षेत्र के आमजन और किसानो को आवगमन में तकलीफ न हो इस हेतु NHAI विभाग को त्वरित समधान करना चाहिए ।