Harda: कृषि उपकरणों पर सभी प्रकार के टैक्स को हटाया जाए – ओम पटेल

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: कृषि उपकरणों पर सभी प्रकार के टैक्स को हटाया जाए - ओम पटेल

Harda/संवाददाता मदन गौर:- किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने लिखा पत्र कृषि उपकरणों पर सभी प्रकार के टैक्स हटाने के संबंध में । जो कि किसानो को अपनी बोवनी करने से पहले ही खेत तैयार करना पड़ता हैं उसमे सिंचाई, उर्वरक क्षमता जैसे अन्य कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के उपयोगी उपकरण खेत तैयार होने के बाद से फसल काटने तक इन उपकरणों का उपयोग अपनी खेत की खपत बढ़ाने के लिए करना पड़ता हैं परंतु अभी के समय में कृषि उपकरणों के दाम में अत्यधिक वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़िए :- Panna: तमगढ़ क्षेत्र में चलती कार में लगी आग धूं-धूं कर जली कार

व्यापारी द्वारा कहीं पर अधिक दाम बढ़ाकर भी उन्हे बेचा जाता हैं इन उपकरणों पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं जिससे उनके दामों में सर्वाधिक वृद्धि हुई हैं छोटा किसान कृषि उपकरण खरीदने के बारे में अत्यधिक दाम होने के कारण सोच भी नही सकता साथ ही सभी किसानो को खेती मे उपयोगी उपकरणों की आवश्यकता होती हैं।

यह भी पढ़िए:- इस पेड़ के सिर्फ पत्ते के इतने फायदे की बीमारी भी हो जाती है उलट-पलट रहती चमक बरकरार जाने नाम

इसलिए आपसे निवेदन हैं कि कृषि उपकरणों पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स को बंद किया जाएं जिससे किसानों को राहत मिल सकें और अच्छी खपत के साथ अच्छी फसल देश एवं प्रदेश को समर्पित कर सकें।अतः आपसे निवेदन हैं कि किसानो के हित में सभी कृषि उपकरणों पर समस्त प्रकार के टैक्स हटाएं जाएं जिससे किसानों को कृषि करने में सुगमता प्राप्त होगी।

You Might Also Like

Leave a comment