Harda/संवाददाता मदन गौर:- दुनिया में हर एक व्यक्ति अपने जन्मदिन को अलग अलग ढंग से मनाता है। कोई परिवार के साथ तो कोई बड़ी होटलों में दोस्तो के साथ डीजे की धुन ओर नाच गाकर लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमपटेल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए। रविवार इक्कीस जुलाई दोपहर को कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं मित्रो के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय में जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया।
यह भी पढ़िए :- बहुत ही चलन है इस सब्जी की इसके सेवन से बुद्धिमान व्यक्ति की दिमाग चलेगा आईंस्टाइन जैसा, जाने कहा मिलेगी यह सब्जी
जिलाध्यक्ष पटेल ने बताया कि मेरे द्वारा 51 फलदार छायादार पौधा का वृक्षारोपण किया जिसमेँ आम जाम जामून नीबू चींकू सतंरा जैसे कई फलस्वरूप फलदायक फलदार छायादार पौधों का रोपण किया सूर्य की पहली किरण उगते ही अलसुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं अपने तमाम हरदा जिले के चाहने वाले स्नेही जनों बधाई देने वालो का सिलसिला देर रात तक चलता रहा कांग्रेस परिवार के साथ मिलकर एवं उनके बीच केक काटकर उनको स्वप्ल्हार कराया। बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमपटेल ने अपने जन्म दिन को यादगार में अपने तमाम साथियों के साथ वृक्षारोपण किया और वृक्षों के महत्व के बारे में बताया ओमपटेल ने कहा की वृक्ष जीवन भर फल देते हैं हमसे कुछ लेते नहीं पर्यावरण असंतुलन का प्रमुख कारण वृक्षों की अंधाधुन कटाई हुई है जिस अनुपात से वृक्ष काटे जा रहे हैं उस अनुपात में वृक्ष तैयार नहीं किए जा रहे हैं इससे असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है हम सभी को सर्जक सकरी और सतर्क होना चाहिए और पर्यावरण को बचाना ही हम सबका कर्तव्य बनता है कुदरत का एक बहुत ही अनमोल तोहफा है पेड़ पौधे यह हमें फल फूल और लकड़ी भी देते हैं।
यह भी पढ़िए :- Harda:विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री से की गई हरदा रेल्वे स्टेशन पर बड़ी ट्रेनों के स्टापेज की मांग
पेड़ पौधे के बिना जीवन अपूर्ण है यूं कहिए कि जीव असंभव है पेड़-पौधे के वजह से ही आज संसार मैं हरियाली है और उन्हीं की वजह से हम जीवित हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल के जन्मदिन जिले के कई कांग्रेस के दिग्गज तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामना दी इस अवसर पर विधायक डॉ आरके दोगने, मां नर्मदा के परंम भक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले, किसान नेता केदार सिरोही, सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमपटेल के अवतरण दिवस पर उपस्थित होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई शुभकामनाएं दी