Harda: मतगणना स्थल पर पुलिस सुरक्षा की तैयारी, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिया आवश्यक निर्देश

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: मतगणना स्थल पर पुलिस सुरक्षा की तैयारी, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिया आवश्यक निर्देश

Harda/संवाददाता मदन गौर :- जिला हरदा की दोनों विधानसभा हरदा 135 एवं टिमरनी 134 क्षेत्रो में लोकसभा चुनाव दिनांक 07.05.2024 को सम्पन्न हुये थे । दिनांक 04.06.2024 को दोनों विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित चुनाव की मतगणना पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा में सम्पन्न होना है । पॉलीटेक्निक कॉलेज में पूर्व से ही आईटीबीपी का बल सुरक्षा हेतु तीन लेयर में लगा हुआ है ।

यह भी पढ़िए :- Harda: नपा सीएमओ का भ्रष्टाचार फिर आया सामने कृषि मंडी के बाद सरकारी हॉस्पिटल के सफाई ठेकेदार का कचरा उठा रहे हैं नपा कर्मी-अमर रोचलानी

मतगणना निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक कराने एवं मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संपूर्ण क्षेत्रो को तीन कार्डन में विभक्त किया गया है । जिसमें

1.मतगणना स्थल का बाहरी क्षेत्र 2. पॉलिटेक्नि कॉलेज परिसर का क्षेत्र 3. पॉलेटेक्निक कॉलेज भवन की सुरक्षा व्यवस्था । मतगणना दिनाकं 04.06.2024 के पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे बल को ब्रीफ किया इस दौरान श्री आर.डी प्रजापित अति. पुलिस अधीक्षक हरदा एवं श्रीमति राजेश्वरी महोबिया अति. पुलिस अधीक्षक हरदा , श्रीमति अर्चना शर्मा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग हरदा, श्री रावर्ट गिरवाल, अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग खिरकिया , श्रीमति आकांक्षा तैलया अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग टिमरनी, श्री सुनील लाटा उप पुलिस अधीक्षक अजाक हरदा , सुश्री अरूणा सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ एवं जिला हरदा से समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़िए :- Harda News: वर्षों पुराने वृक्षों को काटकर दबंगो ने प्राकृतिक नाले पर किया कब्जा

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यवस्था में लगे सम्पूर्ण बल को ब्रीफ कर रिहर्सल की गई । मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिस बल के 150 , एसएएफ का 15 पीटीएस पचमढ़ी के 15 होमगार्ड के 50 एवं फोरेस्ट के 50 के अधिकारी कर्मचारीयों को लगाया गया है । मतगणना के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था हेतु कुछ मार्गो को डायवर्ट किया गया है । जिसमें कालीमाता मंदिर से वायपास चौराह तक मार्ग को पूर्णतः बंद रखा जावेगा । मतगणना उपरांत विजयी जुलुस हेतु रिर्जव बल रखा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे द्वारा बताया गया है कि निष्पक्ष , शांतिपूर्वक मतगणना कराने हेतु पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये गये है एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों को अपने अपने दात्वियों का निर्वहन करने हेतु ब्रीफ किया गया है ।

You Might Also Like

Leave a comment