Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा :- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा रेलवे के तकनीकी अधिकारियों को डी.आर.एम. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हरदा एवं खिरकिया में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़िए :- Harda News: फटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पिड़ितों से मिले विधायक डॉ. दोगने
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा डी.आर.एम. पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल को प्रेषित पत्र में लेख किया गया है कि कि हरदा एवं खिरकिया में ओवरब्रिज की अत्यंत आवश्यकता है। जिसकी मांग हरदा जिले वासियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है एवं मेरे द्वारा भी आपको पूर्व में पत्र लिखकर अवगत कराया है। परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
हरदा एवं खिरकिया में ओवर ब्रिज नही होने के कारण रेल्वे गेट पर वाहनों का लंबा जाम लग जाता है व कई घंटों तक लोगो को इंतजार करना पडता है। मरीजो को लाने-ले जाने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहते है और लोगों को मजबूरन अपनी जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाईन पार करना पडता है। जिसके कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है। जिससे जिलेवासियों में काफी रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़िए:- Harda: ग्रामीणजनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को विधायक डॉ. दोगने ने दिया अपना समर्थन
अतः उपरोक्त समस्याओं एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए हरदा एवं खिरकिया में ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारंभ करने का कष्ट करे। अगर कोई योजना चल रही है तो उससे मुझे अवगत करावे उक्त पत्र की प्रतिलिपि हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कलेक्टर जिला-हरदा एवं तकनीकी अधिकारी, पश्चिम मध्य रेलवे हरदा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।