Harda News: तमोली नदी पुल निर्माण कार्य शुरू ग्रामीणों में खुशी की लहर- विधायक दोगने

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- जिले की हरदा विधानसभा के ग्राम रन्हाई पुल निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी ग्राम के स्थानीय लोगों का कहना विधायक डॉ आरके दोगने जी के अथक प्रयासों से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। रन्हाई नदी में पुल निर्माण कार्य 1 मई बुधवार से शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों में खुशी है। ग्राम के ग्रामीणों का कहना है कि उम्मीद नहीं थी कि नदी पर पुल भी बनेगा। लगता है कि अब यह बन जाएगा। पुल बन जाने से लोगों का वारिस के दिनों में खेतों में किसानों को काफी दिक्कत वह शुलभ होगी पड़ोसी ग्रामों से संपर्क हो जाएगा।

यह भी पढ़िए :- Harda News: शाला गौग्रास के लिए गौभक्तों ने इकठ्ठा किया गेहूं ग्रामीण दानदाताओ ने भी बढ़ चढ़कर गौ माता के लिए दिया दान

बरसात के मौसम में नदी में पानी आ जाने से लोगों को परेशानी होती थी। पुल के बन जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।कुकरावत, सुखरास,बाला गांव, तक पहुंचने के लिए लोगों को यह नदी से होकर गुजरना पड़ता है। रन्हाई गाव के बीच नदी पर पुल बनाने का कार्य प्रगति पर है। तमोली नदी पर पुल निर्माण का कार्य बरसात तक पूरा हो जाएगा। विधायक दोगने का कहना है कि इस बार बरसात में किसानों और आम जनो को परेशानी नहीं होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment