Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Harda News:टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह के अथक प्रयासों से MP की मंडी में पहली बार बिकी गेहूं चने की जली हुई फसल

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के वन ग्राम ,रूटबर्रा के आदिवासी किसान, मांगीलाल और उनकी पत्नी की रातों रात दुनिया ही उजड़ गई और मुसीबतों का पहाड़ उन पर आ गिरा । शुक्रवार शाम को जब वह काम से घर लौट कर आए ,तो देखा,उनके घर को आग ने पूरी तरह जला कर राख कर दिया था ।घर तो बचा ही नहीं था,बचा था तो दूसरे कोने में अधजली हुई ,गेहूं और चने की फसल ।

यह भी पढ़िए :- Agar Malwa: राज्य स्तरीय दल ने गोबर धन योजना अंतर्गत गौ-अभ्यारण्य सलरिया में निर्मित बायोगेस संयंत्र का अवलोकन किया

हालत यह थी की ,ना खाने के लिए कुछ बचा था । ना ही, पहनने के लिए कपड़े ।जब उन्होंने अपनी अधजली हुई फसल बेचने का प्रयास किया तो उन्हें मना कर दिया गया और फाडिया व्यापारियों द्वारा मुश्किल 500 रुपया कुंटल का भाव बताया गया ।ऐसे में टिमरनी क्षेत्र के विधायक कु अभिजीत शाह उनके लिए आशा की एक किरण बन कर पहुंचे ।

टिमरनी विधायक, किसान की जली हुई फसल ले कर, खुद ट्रेक्टर चला कर, सिराली मंडी पहुंचे ,और सिराली के व्यापारियों से निवेदन कर कहा की “मेने आज तक आप लोगो से कुछ नही मांगा, आज पहली बार आपसे , इस लाचार गरीब किसान के लिए कुछ मांग रहा हूं ।””मैं जानता हूं की इस से आपका नुकसान होगा पर एक बार फायदे या नुकसान के लिए नहीं बल्कि मानवता का परिचय देते हुए गरीब किसान की मदद करिए ।”

“और पहली बार, मध्यप्रदेश में किसी भी मंडी में जली हुई फसल का भाव लगाइए “।

जिस का परिणाम ये हुआ की, (M.p) की मंडी में पहली बार ,एक अधजले और गीले गेहूं की ट्राली का भाव एक अच्छे गेंहू से भी अधिक मिला । गेंहू 2501 रुपया कुंटल और चने का भाव 6011 रुपया कुंटल ,के हिसाब से किसान को मिला ।

केवल इतना ही नहीं बल्कि चूंकि आचार सहिता के कारण विधायक निधि पर प्रतिबंध लगा हुआ है विधायक जी द्वारा अपने जेब के पैसों से 15 हजार रुपयों की मदद भी की गई ।
और गरीब आदिवासी किसान के पूरे परिवार को पहनने और ओढ़ने बिछाने के कपड़ों के साथ बर्तन, एवम राशन दिलवाया गया ।मानवता का परिचय देते हुए किसान की जिंदगी में भगवान का स्वरूप बन कर आए व्यापारी का नाम विवेक सोमानी है जिन्होंने ये फसल इतने ऊंचे दाम पर खरीदी ।

यह भी पढ़िए :- Bijawar News : विधुत बकाया दारों एवं बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं जाने पूरा मामला

व्यापारी विवेक सोमानी से जब पूछा गया की वो इस फसल का क्या करेंगे ? तो उनके द्वारा बताया गया की फसल बहुत ही खराब हो चुकी है । वो इसे उपयोग मे नही ला पाएंगे । खरीदने का उद्देश्य केवल किसान की मदद करना था ।हम सभी को मानवता का परिचय देना चाहिए ।

You Might Also Like

Leave a comment