Harda: जिले एवं मध्यप्रदेश के 32 मूंग उत्पादक जिलों के किसानो की आवाज बन कर विधानसभा पहुंचे टिमरनी विधायक अभिजीत शाह

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
Harda: जिले एवं मध्यप्रदेश के 32 मूंग उत्पादक जिलों के किसानो की आवाज बन कर विधानसभा पहुंचे टिमरनी विधायक अभिजीत शाह

Harda/संवाददाता मदन गौर :- कंधे पर मूंग की फसल की बोरी लिए किसानो की 3 मांगो को ले कर विधानसभ परिसर में किया जम कर हंगामा

यह भी पढ़िए:- Harda: मूंग की मात्रा में बढ़ोत्तरी को लेकर आंदोलन भारतीय किसान संघ का जारी संपूर्ण जिले के कार्यक्रम में कार्यकर्ता हुऐ शामिल सरकार को जमकर कोसा

1) मूंग की फसल 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीदी जाए

2)नेताओ के समितियों और वेयरहाउस को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से छोटे काटे से तुलाई बंद कर बड़े धर्म काटे से तुलवाई कराई जाए

यह भी पढ़िए:- हिमालय से आया से अद्भुत फल निचोड़कर लाएगा जवानी बुढ़ापे को करेगा दरकिनार छिपे है तीन गुना फायदे जाने इसके फायदे

3) प्रति किसान 25 क्विंटल प्रति दिन की लिमिट को बड़ा कर 40 क्विंटल प्रति दिन की लिमिट किया जाए टिमरनी कांग्रेस विधायक श्री अभिजीत शाह मुंग की कट्टी लेकर विधानसभा पहुंचे
जय जवान जय किसान

You Might Also Like

Leave a comment