Harda News/संवाददाता मदन गौर :- गुरुवार को घोषित हुए हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में हरदा जिले के छोटे से गांव झुण्ड गांव निवासी प्रतिभाशाली छात्रा लक्ष्मी अशोक गौर ने 500 अंक में से 478 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी गौर ने हरदा शहर महेश्वरी ज्ञान पीथ के हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है। लक्ष्मी के पिता अशोक गौर किसान हैं, वही माता छवि गृहिणी हैं।
यह भी पढ़िए :- Sironj News: एसडीएम कार्यालय से कंप्यूटर और कुर्सी तक उठा ले गए किसान क्या रही वजह
लक्ष्मी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को देते हुए कहा- मैंने शुरू से ही अपनी पढ़ाई महेश्वरी ज्ञान पीठ हायर सेकंडरी स्कूल से की। विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग से मैंने आज यह सफलता पाई है। मैं आगे चलकर डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। विद्यालय के संचालक सहित शाला के तमाम स्टाप ने लक्ष्मी को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश की छात्रा ने जिले में टॉप कर विद्यालय सहित माता पिता और समाज पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया