क्या आप जवां रहने का राज जानना चाहते हैं? तो पहाड़ों में छुपा है एक ख़ास फल, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. ये फल है हिसालु (Hisalu).
हिसालु देखने में तो संतरे जैसा लगता है, लेकिन इसके फायदे बेमिसाल हैं. आइए जानते हैं हिमाचल का ये जामुन कैसे आपकी जिंदगी बदल सकता है.
यह भी पढ़िए:- सर्दी हो गर्मी या बरसात भरपूर फायदा देता है फल हर बीमारियों को ख़तम करने की गारंटी जाने इस गुलाबी फल का नाम
हिसालु के फायदे (Benefits of Hisalu)
- जवाणी का राज (Secret to Youth): हिमाचल का ये फल विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. ये एलिमेंट्स आपके शरीर को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए (Boosts Immunity): नियमित रूप से हिमाचली संतरा खाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिससे आप हर तरह के मौसमी बीमारियों से दूर रहते हैं.
- कई बीमारियों का देसी इलाज (Natural Remedy for Diseases): हिसालु का रस बुखार, पेट दर्द, खांसी और गले की खराश में बहुत फायदेमंद होता है.
- अन्य लाभ (Other Benefits): इस फल के इस्तेमाल से पेशाब संबंधी रोगों और योनि स्राव के विकारों को भी दूर रखने में मदद मिलती है.
हिसालु की खेती कैसे करें (Cultivation of Hisalu)
अच्छी बात ये है कि हिमाचली संतरे की खेती करना बहुत आसान है. इसकी खेती इसके बीजों से की जाती है. आप बीजों को किसी नर्सरी से लाकर अपने खेत में लगा सकते हैं. हालांकि, फल आने में कम से कम 2 साल का समय लग जाता है.
यह भी पढ़िए:- जुलाई के महीने में दुधारू और गाभिन पशुओ का रखे विशेष ख्याल अपनाये ये हथकंडे बरकरार रहेगी क्षमता
कमाई का जरिया (Source of Income)
हिसालु की मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है. इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. नैनीताल जैसे इलाकों से थोक भाव में हिमाचली संतरा खरीदकर आप उसे अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. इस तरह कुछ ही समय में आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.
तो देर किस बात की? आज ही शुरू करें हिमाचली संतरे की खेती और पाएं सेहत और पैसा दोनों का फायदा!