रात में भी चमकोगे सितारे की तरह चेहरा दिखेगा गोरा फट जाने कैसे बनाये इस पैक को

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
रात में भी चमकोगे सितारे की तरह चेहरा दिखेगा गोरा फट जाने कैसे बनाये इस पैक को

चमकते रहने की चाहत तो हर किसी को होती है, मगर प्रदूषण और धूप की वजह से चेहरे का निखार कम हो जाता है. कई बार तो बाहरी चीज़ों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, यहां तक कि परिवार वाले भी पहचान नहीं पाते. ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने का चलन है, जिनके कई बार साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं.

यह भी पढ़िए:- साल में 3 महीने मिलने वाला भारत का सबसे फेमस फल इसका सेवन शरीर के लिए अमृत संजीवनी जाने इसका नाम

आज हम आपको घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप दस मिनट में ही चेहरे को निखार देंगे. इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपनी रसोई में मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ये घरेलू नुस्खा कैसे बनाना है.

घरेलू फेस पैक बनाने की सामग्री

  • दो चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चम्मच शहद
  • एक चम्मच बेसन
  • एक चम्मच कच्चा दूध
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर (ऑप्शनल)

फेस पैक बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच कॉफी पाउडर डालें. अब इसमें एक-एक चम्मच शहद, बेसन और दूध डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें. आप चाहें तो इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं. हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और ये दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है.

अब इस पेस्ट को अपने चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. आखिर में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे चेहरे की रूखापन दूर होगा और चेहरा मुलायम बनेगा.

यह भी पढ़िए:- Agar Malwa: जिले में जनसहयोग से व्यापक स्तर पर जल स्रोतों के गहरीकरण एवं मरम्मत के कार्य किये जा रहे

ध्यान देने वाली बातें

  • ये नुस्खा हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले हाथ पर थोड़ा सा पेस्ट लगाकर पैच टेस्ट कर लें.
  • सूरज निकलने से पहले ही फेस पैक लगाएं.
  • फेस पैक लगाने के बाद धूप में ना निकलें.

You Might Also Like

Leave a comment