फालतू के रासायनिक कीटनाशक मारने से अच्छा घर में ही बना लो ये प्राकृतिक दवा फसल के कीट भागेंगे 100 की स्पीड जाने प्रक्रिया

घर के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप बाजार से मिलने वाले रासायनिक कीटनाशकों की जगह प्राकृतिक कीटनाशक बना सकते हैं। यह फायदेमंद है क्योंकि इससे सब्जियों या फूलों के पौधों पर किसी भी तरह का रासायनिक प्रभाव नहीं पड़ता है. इतना ही नहीं, इन्हें बनाना काफी आसान है और इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आता! रसोई में रखीं कुछ चीजों से ही आप बेहतरीन कीटनाशक तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं चार ऐसे ही प्राकृतिक कीटनाशकों को बनाने की विधि:

यह भी पढ़िए :- इंद्रधनुष जैसा रंग-बिरंगी ये फल मार्केट में उतरते चुम्बक जैसे खींचता है ग्राहक किसानो को बना देगा अमीरचंद

कुछ सावधानियां:

  • कीटनाशक का छिड़काव करते समय पौधे सीधी धूप में न हों.
  • इन कीटनाशकों को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें.
  • छिड़काव करते समय दस्ताने और चश्मा पहनना न भूलें.

यह भी पढ़िए :- इस फसल की खेती से 3 महीने में दोगुना मुनाफे के साथ होगी पैसे की झमाझम बारिश, किसान होंगे मालामाल, जाने कैसे

चलिए अब कीटनाशक बनाना सीखते हैं:

  1. लहसुन का कीटनाशक: 100 ग्राम लहसुन को 1 लीटर पानी में उबालें. ठंडा होने के बाद इस घोल को पौधों पर स्प्रे करें.
  2. नीम का कीटनाशक: 1 लीटर पानी में लगभग 10 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाएं. फिर इस मिश्रण को पौधों पर छिड़कें. इससे न सिर्फ कीड़े मरेंगे बल्कि फंगल जैसी कई बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा.
  3. मिर्च का कीटनाशक: लगभग 50 ग्राम मिर्च को 1 लीटर पानी में उबालें. ठंडा होने के बाद इस घोल को छान लें. फिर इसे पौधों पर स्प्रे करें.
  4. साबुन का कीटनाशक: 10 ग्राम साबुन को एक लीटर पानी में घोलें और फिर पौधों पर छिड़काव करें.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment