Tata को उल्टी गिनती गिनवा देगी Honda की चमचमाती Suv लचक फीचर्स और धांसू डिजाइन देखे कीमत

By Yashna Kumari

Published On:

Tata को उल्टी गिनती गिनवा देगी Honda की चमचमाती Suv लचक फीचर्स और धांसू डिजाइन देखे कीमत

आपको तो पता ही है कि आजकल हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी लिस्ट में शामिल हो चुकी है Honda कंपनी जिसने अपने ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक लुक वाली Honda Elevate SUV को पेश किया है. तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत कार के बारे में…

यह भी पढ़िए:- 2 साल में एक बार मिलने वाला लाल हीरा ये फल शरीर में भरता है इलेक्ट्रिक जैसा जोश नई जवानी देख पड़ोस की लाइन होगी क्लियर

यह कार कंपनी द्वारा शानदार लुक में पेश की जा रही है. दिखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ इसमें कई दमदार फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. गाड़ी के फ्रंट लुक के साथ ही इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. साथ ही साथ आपको मिलेगा एक स्पेशियस इंटीरियर कैबिन. इस कार में आपको “न्यूनतम डिज़ाइन, अधिकतम परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक” का कॉम्बो देखने को मिलेगा. यह वाकई एक ऐसा मॉडल है जिसे भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है.

Honda Elevate SUV फीचर्स

अब बात करते हैं इस शानदार कार के फीचर्स की. कंपनी आपको इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देने जा रही है. इसमें आपको 10.25 इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले की सपोर्ट दी गई है. इसके अलावा आपको ग्रिल पर LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे.

यह भी पढ़िए:- इस अनोखी नस्ल की छगली देती रोजाना 15 से 20 लीटर दूध जिसे देख भैंस भी पूछती है क्या खाती हो जाने खासियत

Honda Elevate SUV Engine

अब अगर बात करें इंजन की तो कंपनी इसमें आपको 1.5 लीटर का i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन दे रही है. यह इंजन आपको लगभग 16 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकता है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे शुरुआती 13.21 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है.

Leave a comment