साल में 1 बार मिलने वाला ये अजीबोगरीब फल कीमत जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी फायदे ऐसे की 70 में दिखने लगोगे 30 के नौजवान

By pradeshtak.in

Published On:

साल में 1 बार मिलने वाला ये अजीबोगरीब फल कीमत जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी फायदे ऐसे की 70 में दिखने लगोगे 30 के नौजवान

कभी सुना है हुकरापोना नाम का फल? इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में पाया जाने वाला ये अनोखा फल हर 4 साल में ही फलता है और दिखने में जितना अजीब है, उसके फायदे उतने ही ज़्यादा हैं, यहां तक कि ये कैंसर जैसी बीमारियों को भी ठीक कर सकता है. चलिए, जानते हैं इस फल के बारे में सच्चाई.

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: महामहिम राज्यपाल के नाम NEET-UG 2024 का पेपर लीक धांधली मामले में नगर कांग्रेस कमेटी ने सौपा ज्ञापन

हुकरापोना के बारे में सच्चाई

हुकरापोना दरअसल कोई फल नहीं बल्कि हुकरापोना नाम का एक ताड़ का पेड़ होता है, जो अमेरिका की नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिका के अमेज़न वर्षावन में पाया जाता है. ये पेड़ कैंसर का इलाज करने का दावा तो गलत है, लेकिन इसके कुछ फायदे ज़रूर हैं.

हुकरापोना के पेड़ के फायदे

हुकरापोना के पेड़ों को घर के अंदर लगाने के कई फायदे हैं. ये पेड़ हवा को साफ करने में मदद करते हैं, हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोख लेते हैं. साथ ही ये हवा में नमी का स्तर भी बनाए रखते हैं, जो खासकर सर्दियों में और एसी वाले कमरों में फायदेमंद होता है. इसके अलावा, हुकरापोना के पेड़ हल्के रेचक का काम करते हैं, जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और कब्ज की समस्या दूर होती है.

हुकरापोना की खेती

हुकरापोना की खेती के लिए सबसे पहले इसके पौधे (saplings) की ज़रूरत होती है. इसके बाद ज़मीन तैयार करके इन पौधों को लगाया जाता है. ये पेड़ कम से कम 1 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी उग सकते हैं.

यह भी पढ़िए:- NEET-UG 2024 परीक्षा घोटाले मे हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ हरदा कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन

कितना मुनाफा होगा?

हुकरापोना के फल की बातें भले ही गलत हों, लेकिन ये पेड़ ज़रूर थोड़े महंगे ज़रूर मिलते हैं. बाज़ार में इसकी कीमत 600 रुपये प्रति किलो के आसपास है. हर कोई इसे नहीं खरीद सकता लेकिन इसकी खूबसूरती और हवा को शुद्ध करने वाले गुणों के कारण इसकी डिमांड ज़रूर है.

Leave a comment