हवा में उगेंगे सब्जी और फल खेती की इस नई टेक्निक से बिना मेहनत और बिना खेत के होगा काम, बहुत ही कम लागत में मिलेगा बंपर मुनाफा

आजकल किसान ज्यादा पैसा कमाने के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। जिससे किसानों को बहुत कम लागत में काफी मुनाफा हो रहा है। आज हम आपको जिस तरह की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें भी आपका खर्च बहुत कम आएगा। इस तरह की खेती ज्यादातर विदेशों या कुछ ऐसे देशों में अपनाई जाती है जहां का वातावरण सही नहीं होता है। इस तरह की खेती में आपको न तो मेहनत की जरूरत होगी और न ही जमीन, आप आसानी से हवा में सब्जियां और फल उगा सकेंगे। इसे आप घर पर ही बागवानी करके उगा सकते हैं।

लाल तो बहुत खा लिए अब करें पीले तरबूज की खेती, कमाई इतनी की देख पडोसी भी बनेगे आईडिया चोर,जानिए खेती की पूरी प्रोसेस

ग्रो बैग खेती से आपकी मेहनत होगी आसान

अगर आप भी हवा में सब्जियां और फल उगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे आसान होने वाला है। इस तकनीक में खर्च भी कम आता है और आपको ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती। इस तकनीक को ग्रो बैग खेती कहते हैं, जिसके जरिए आप बिना मेहनत और बिना जमीन के घर पर ही सब्जियां और कोई भी फल उगा सकते हैं। यह बहुत ही आसान तरीका है। इस तरह की खेती में काफी मुनाफा होता है।

विश्व की सबसे अनोखी सब्जी जो आपको देगी कंप्यूटर की तरह दिमाग, इस सब्जी में छुपे है चमत्कारी राज, जानिए इस सब्जी का नाम

कैसे करें ग्रो बैग खेती

आजकल घरों में बागवानी का चलन बहुत बढ़ गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में कई तरह की सब्जियां और फल उगा रहे हैं। इससे लोगों के काफी पैसे भी बच रहे हैं जिससे लोग इस तकनीक को बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए आपको बस इन ग्रो बैग्स को मिट्टी से भरकर घर की छत या बालकनी में रखना होता है। छोटी सब्जियों के लिए आपको 13 से 17 इंच गहरे और चौड़े ग्रो बैग्स की जरूरत होगी और लतादार सब्जियों जैसे खीरा, कद्दू और फलों के लिए 17 से 25 इंच के ग्रो बैग सही माने जाते हैं। आपको इसमें उनके बीज डालकर स्प्रे से पानी का छिड़काव करना है, इसके बाद आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, सब्जियां अपने आप उगने लगेंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment