Alto 800 के रेट में घर ले जाए Hyundai की धाकड़ SUV दमदार माइलेज के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स आज के समय में लोग ज्यादा से ज्यादा SUV गाड़ियां खरीदना पसंद कर रहे हैं. इसीलिए कार बनाने वाली कंपनियों के पोर्टफोलियो में भी SUV या क्रॉसओवर की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में Hyundai दूसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. इसकी गाड़ियों के संग्रह में भी अब ज्यादा SUV और कम हैचबैक देखने को मिलती हैं. Hyundai की i20, Creta और Venue काफी लोकप्रिय हैं. लेकिन, i20 के मुकाबले Creta और Venue थोड़ी महंगी हैं. हालांकि, इनका बाहरी रूप (एक्सटीरियर) i20 से सस्ता जरूर है. वहीं i20 कंपनी की एंट्री लेवल SUV है.
Also Read :-Maruti की नई परम सुंदरी Innova को देगी बड़ी तकलीफ धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से मार्केट में करेगी हंगामा
कम कीमत में ज्यादा फीचर्स – Hyundai Exter
आजकल हर कोई एक ऐसी SUV चाहता है जो दिखने में भी शानदार हो और माइलेज भी अच्छा दे. इसी डिमांड को पूरा करने के लिए Hyundai ने अपनी नई SUV एक्सटर को लॉन्च किया है. ये एक 5-सीटर माइक्रो SUV है जो आपके बजट में भी फिट बैठती है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यानी ये Hyundai की i20 से भी सस्ती है!
Hyundai Exter का इंजन और माइलेज
Hyundai Exter में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें CNG किट का विकल्प भी मिलता है. ये इंजन पेट्रोल पर 83PS/114Nm की पावर और CNG पर 69PS/95Nm की पावर देता है. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं CNG मॉडल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. ये पेट्रोल पर 19.4kmpl तक का माइलेज और CNG पर 27.1km/kg तक का माइलेज देती है.
Hyundai Exter के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो एक्सटर एक फीचर लोडेड माइक्रो SUV है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, डैश कैम (दो कैमरे), 6 एयरबैग्स, ABS with EBD, ESC, VSM और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर भी दिया गया है.
Also Read :-लहसुन छीलने का झंझट हुआ खत्म! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये आसान तरीका देखे वीडियो
Hyundai Exter की मार्केट में टक्कर
मार्केट में Hyundai Exter का मुकाबला Tata Punch और Maruti Ignis से है. हालांकि, अभी तक Punch की बिक्री एक्सटर के मुकाबले काफी ज्यादा है.