क्या आप जानते है की इंसान की सुसु और हाथी के गोबर से बनती है बियर कही आप भी तो नहीं पीते यह बियर बीयर का तो हर कोई दीवाना होता है। ये इतनी ज्यादा पॉपुलर शराब है कि कई बार लोग किसी और चीज को तरजीह ही नहीं देते। आपने भी गौर किया होगा कि किसी पार्टी में चार लोगों में से एक शख्स जरूर होता है जो सिर्फ बीयर ही पीएगा। बीयर बनाने वाली बहुत सी कंपनियां हैं और हर कंपनी की अपनी खासियत होती है।
Also Read :-PM Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची जारी फटाफट चेक करे अपना नाम
कुछ बीयर अपने स्वाद के लिए जानी जाती हैं, तो कुछ नशे के लिए और कुछ इन्हें बनाने की खास प्रक्रिया के लिए जानी जाती हैं। बीयर के स्वाद को लेकर भी काफी प्रयोग किए गए हैं, जिन्हें पीने के बाद लोगों ने शायद सोचा भी न होगा। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीब बीयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
1. हाथी के गोबर से बनी बीयर
जापान में एक अनोखी बीयर बनाई जाती है जिसका नाम “अन कोनो कुरो” है। इसे बनाने में कॉफी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ये कोई साधारण कॉफी नहीं होती। इस कॉफी को सबसे पहले हाथियों को खिलाया जाता है। हाथी के पेट की गर्मी में ये पकती और भुनी जाती है। इसके बाद हाथी के गोबर से निकाली गई कॉफी को चुनकर उससे बीयर बनाई जाती है। ये बहुत ही महंगी बीयर होती है।
2. पेशाब से बनी बीयर
आपको बता दें कि साल 2015 में डेनमार्क में हुए रॉकस्लाइड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान लोगों के पेशाब के 50 हजार गैलन इकट्ठा किए गए थे और बाद में उसी से “पिसनर” नाम की बीयर बनाई गई थी।
Also Read :-Kheti News : लाखों कमाने मे अब नहीं लगेंगा समय करे काले आलू की खेती बहुत जल्द बन जाओगे मालामाल
3. गिलहरी की खाल से बनी बीयर
स्कॉटलैंड की ब्रूडॉग कंपनी एक ऐसी बीयर बनाती है जिसका नाम “द एंड ऑफ हिस्ट्री” है। इस बीयर में 55% से भी ज्यादा अल्कोहल होता है। इसकी खास बात ये है कि इसे स्टोट (stoats) और गिलहरी (squirrels) जैसे जानवरों की खाल से बनी बोतलों में बेचा जाता है। कहा जाता है कि इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई थीं।