सेम टू सेम ! Xiaomi पेश कर सकता है अब iphone जैसा दिखने वाला कर्रा स्मार्टफोन लचक कैमरा क्वालिटी और मिलेगे खासमखास फीचर्स

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
सेम टू सेम ! Xiaomi पेश कर सकता है अब iphone जैसा दिखने वाला कर्रा स्मार्टफोन लचक कैमरा क्वालिटी और मिलेगे खासमखास फीचर्स

शाओमी कई बार ऐपल की नकल कर चुका है. स्मार्टफोन्स से लेकर सॉफ्टवेयर तक, शाओमी ने ऐपल से काफी चीजें कॉपी की हैं. अब इस लिस्ट में विज्ञापन भी शामिल हो गया है. हाल ही में ऐपल को iPad Pro के विज्ञापन को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. कंपनी के इस विज्ञापन की काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद ऐपल ने इसे रद्द कर माफी मांग ली थी.

यह भी पढ़िए :- Hyundai का ट्रेलर आउट करने Maruti की नन्ही परी की धांसू एंट्री छोटी कीमत में ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा लाजवाब लुक

इस विज्ञापन की वजह से ऐपल ने सभी टीवी स्लॉट्स रद्द कर दिए थे. हालांकि, शाओमी ने इस मौके पर एक नया विज्ञापन जारी किया है, जो बिल्कुल ऐपल के विज्ञापन की कॉपी जैसा लगता है. आपको बता दें कि Samsung ने भी ऐपल के इस विज्ञापन का मजाक उड़ाते हुए एक नया विज्ञापन जारी किया था.

शाओमी के विज्ञापन में क्या है खास? (What’s Different in Xiaomi’s Ad?)

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अब तक iPhone से लेकर iPad तक कई चीजों को ऐपल से कॉपी कर चुकी है. Mi Pad ब्रांड का शुरुआती प्रोडक्ट था, जो कि iPad Mini की कॉपी थी. Mi 8 का डिज़ाइन काफी हद तक iPhone X जैसा था. अब शाओमी ने ऐपल के विज्ञापन को कॉपी किया है.

हालांकि, कंपनी ने इसे अपने तरीके से बनाया है. शाओमी का विज्ञापन बिल्कुल ऐपल के विज्ञापन की तरह ही शुरू होता है. लेकिन शाओमी ने इस विज्ञापन में चीजों को कुचला नहीं दिया. दरअसल, कुचलने से ठीक पहले मशीन को बंद कर दिया गया. इस विज्ञापन के जरिए ब्रांड ने Xiaomi 14 Civi की झलक दिखाई है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

क्या खास होगा इस फोन में? (What’s Special in this Phone?)

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी अब भारत में प्रीमियम मिड रेंज को टारगेट करने की तैयारी में है. कंपनी Xiaomi 14 Civi को 50 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. इस फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.

यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक बाजार में सबका इंजन टाइट! क्युकी आ रही कम कीमत MG की झक्कास Cloud EV लाजवाब लुक और 1 नंबर फीचर्स

इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा. इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा वाला सेटअप होगा. इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. वहीं सामने कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment