इस खास नस्ल की मुर्गी का पालन बना देगा लखपति, मार्केट में बिकती है काफी महंगी कम समय में हो जायेंगे मालामाल

By Jitendra Deshmukh

Published On:

इस खास नस्ल की मुर्गी का पालन बना देगा लखपति, मार्केट में बिकती है काफी महंगी कम समय में हो जायेंगे मालामाल

भारत जैसे देश में खेती के साथ-साथ पशुपालन करना आम बात है। इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है। आजकल ज्यादातर लोग गाय और भैंस पालते हैं, लेकिन कुछ लोग मुर्गी पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन आदि भी करते हैं जो अधिक मुनाफा देता है। आज हम आपको एक खास तरह की मुर्गी, सोनाली प्रजाति के बारे में बताएंगे, जिसका पालन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

किसानो के लिए तगड़े मुनाफे का सौदा साबित होगा यह छोटा सा फल, एक बार कर ली खेती तो पानी की तरह बरसेंगा पैसा

सोनाली मुर्गी का पालन कैसे करें

दोस्तों, अगर आप इस नस्ल की मुर्गी पालना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मेहनत और खर्च की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बहुत कम समय में आसानी से इस नस्ल की मुर्गी पाल सकते हैं। बस आपको एक खास बात का ध्यान रखना होगा। मुर्गियों को पालने की जगह साफ-सुथरी रखें और उनके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें। समय-समय पर उन्हें खाना खिलाते रहें ताकि पालन में कोई रुकावट न आए।

इस अनोखी सब्जी की खेती कर पैसो से भर जायेंगी जेब, कम लागत में होगी लाखो रुपये की कमाई, भूल जायेंगे गरीबी

सोनाली मुर्गी पालन से होगा बंपर मुनाफा

दोस्तों, बहुत कम समय में सोनाली मुर्गी पालकर आप लाखों के मालिक बन सकते हैं। बता दें कि बाजार में इस नस्ल की मुर्गी की काफी डिमांड है। इसकी कीमत 200 से 500 रुपये प्रति किलो तक बिकती है। साथ ही इसके अंडों की भी काफी मांग रहती है। यह मुर्गी साल में 180 से 190 अंडे दे सकती है और एक अंडे की कीमत 10 से 12 रुपये तक होती है। अगर आप इस नस्ल की मुर्गी को सिर्फ 4 महीने भी पालते हैं तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Leave a comment