अगर 4 भैंस खरीद ली इस नस्ल की तो लेना पड़ेगा दूध का टैंकर खेती के साथ करे इस जबरदस्त नस्ल की भैस का पालन बना देगी मालामाल

By Karan Sharma

Published On:

अगर 4 भैंस खरीद ली इस नस्ल की तो लेना पड़ेगा दूध का टैंकर खेती के साथ करे इस जबरदस्त नस्ल की भैस का पालन बना देगी मालामाल

आजकल पशुपालन एक ऐसा बिजनेस बन गया है जिससे करोड़ों रुपये कमाए जा सकते हैं. गांव से लेकर शहर तक हर कोई आजकल इस बिजनेस को करना चाहता है. हर किसी को ये बात समझ आ गई है कि इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, जितना पैसा लगाओ उतना ही ज्यादा मुनाफा. यानी लगाए गए पैसों का दोगुना पैसा वापस मिल जाता है.

यह भी पढ़िए :- अंधे के हाथ भी अब लगेगा बटेर! क्योकि मात्र 11000 रूपये में मिल रहा है Motorola का फुल्ली लोडेड स्मार्टफोन फीचर्स देख आप भी हो जाओगे खुश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुपालन के लिए आप भैंस पालन कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भैंस की तो बहुत सारी नस्लें हैं, तो पालें किसको? तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानें इन भैंसों के बारे में जिनका पशुपालन किया जा सकता है:

मुर्रा भैंस

आपको बता दें कि मुर्रा भैंस एक बहुत ही फेमस नस्ल है. ये भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है, इसीलिए इसकी सबसे ज्यादा पालन की जाती है. ये भैंस आपको हरियाणा के भिवानी, आगरा, हिसार, रोहतक, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, गुड़गांव जिलों और दिल्ली की राजधानी क्षेत्र में मिल जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये भैंस आपको रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध देती है. इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- एक ही बार में पूरा पैसा वसूल! किसान भाई तीन गुना मुनाफा कमाने के लिए करे अदरक की खेती कभी नहीं होगा नुकसान

जफरबाड़ी भैंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जफराबादी भैंस को गिर भैंस के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल ये एक नदी भैंस है. असल में ये भैंस सबसे पहले गुजरात में देखी गई थी. दुनियाभर में लगभग 25,000 जफराबादी भैंस पाई जाती हैं. इतना ही नहीं, ये भैंस भारत और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भैंस नस्लों में से एक मानी जाती है.

You Might Also Like

Leave a comment