इस खास चीज की खेती कर बन जायेंगे लखपति, सेहत के लिए भी फायदेमंद जाने पूरी डिटेल

By Jitendra Deshmukh

Published On:

इस खास चीज की खेती कर बन जायेंगे लखपति, सेहत के लिए भी फायदेमंद जाने पूरी डिटेल

आज के समय में किसानों को गेहूं और चावल की खेती से ज्यादा मुनाफा नहीं होता है और इसमें काफी मेहनत भी लगती है लेकिन इस फसल की खेती करके आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस फसल की खेती बहुत लाभदायक है, इस फसल की खेती से उत्पादन भी बहुत जबरदस्त होता है। हम बात कर रहे हैं काली हल्दी की खेती की, काली हल्दी पीली हल्दी से कई गुना ज्यादा फायदेमंद होती है। इसकी खेती करने से उत्पादन और आय भी बहुत अच्छा होता है। चलिए जानते है इस खेती के बारे में

किसानो को धन्नासेठ बना देंगा यह छोटा सा फल, एक बार लगाने के बाद आराम से बैठ कर कमायेंगे लाखो रुपये

जानिए कैसे करे काली हल्दी की खेती

काली हल्दी की बुवाई का सही समय जून-अगस्त के बीच होता है। काली हल्दी की खेती के लिए जलवायु गर्म होती है, 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान काली हल्दी की खेती के लिए उपयुक्त होता है। काली हल्दी की खेती के लिए उपजाऊ दोमट मिट्टी, मध्यम भूमि जिसमें पानी की अच्छी पकड़ हो, की आवश्यकता होती है। एक हेक्टेयर में लगभग 2 क्विंटल काली हल्दी के बीज का उपयोग किया जाता है। एक एकड़ जमीन में लगभग 12-15 क्विंटल काली हल्दी का उत्पादन होता है।

कंप्यूटर से भी दुगुना दिमाग को तेज कर देंगी यह खास सब्जी, एक बार खेती कर बोरे भर भरकर आयेंगा पैसा

काली हल्दी की खेती से होगा लाखों का मुनाफा

काली हल्दी की खेती करके आप बहुत मोटा मुनाफा देखने को मिलता है। काली हल्दी की खेती से बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। अगर आप काली हल्दी की खेती करते हैं तो आपको कम से कम 10 से 12 लाख रुपये का बहुत अच्छा मुनाफा होगा क्योंकि यह हल्दी बहुत फायदेमंद होती है और बाजार में इसकी बहुत मांग होती है इसलिए इसकी अच्छी कीमत पर बिक्री भी होती है।

काली हल्दी के फायदे

काली हल्दी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को स्वस्थ रखते हैं। इसमें कई गुणों वाले पोषक तत्व होते हैं जो सेहत को कई बीमारियों से बचाते हैं। पाचन तंत्र की समस्या को दूर करने के लिए काली हल्दी बहुत फायदेमंद साबित होती है। कई खतरनाक बीमारियों को ठीक करने के लिए काली हल्दी का बहुत ही कारगर इलाज है।

Read More:

ये चमत्कारी फल है सभी बीमारियों का काल देवता भी करते है थे इस फल का सेवन कहीं मिल जाए तो चुप-चाप तोड़ ले आना, जानिए कहाँ पाया जाता है ये फल

ये अजीब सा दिखने वाला फल कर दे बुढ़ापे को भी खत्म, विटामिन से भरपूर ये फल लोटा दे 30 साल वाली जवानी, जानिए कौनसा है फल

ये अद्भुत फल लेकर आएगा आपके जीवन में पैसों की बहार, अगर इसकी बागवानी कर ली तो बन जायेंगे धनकुबेर, जानिए कैसे करें बागवानी

धमाकेदार इस फसल का बीज, आमदनी इतनी की घर बैठे आएगा पैसों का खजाना, जाने इस फसल का नाम।

यह सब्जी 24 कैरेट सोने से भी महंगी है, 1 किलो का दाम सुनकर हो जाएंगे बेहोश, जानिए इस सब्जी का नाम

You Might Also Like

Leave a comment