कद्दू की खेती है लाभ का जरिया कम निवेश में होता है मोटा प्रॉफिट देखे पूरी जानकारी

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us

कद्दू की खेती है लाभ का जरिया कम निवेश में होता है मोटा प्रॉफिट देखे पूरी जानकारी अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बता दें कि पारंपरिक खेती को छोड़कर कद्दू की खेती करें तो अच्छी आमदनी हो सकती है. वैसे तो कई सारी फसलें, फल और सब्जियों की खेती की जा सकती है, जिनमें ज्यादा मुनाफा मिल सकता है. इसके लिए किसान के पास बहुत ज्यादा जमीन होना जरूरी नहीं है. छोटी जगह में भी इसकी खेती करके लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़िए-Scorpio पर क़यामत बनकर टूटेंगी Maruti Eeco नटखट फीचर्स और जहरीला लुक देख हर कोई खरीदने को होंगा पागल

कद्दू की खेती का मुनाफा और लागत

आपको बता दें कि सही तकनीक के साथ हरी सब्जियों की खेती की जाए तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है. एक किसान बताते हैं कि उन्होंने अपने 4 कट्टा खेत में इस बार कद्दू की खेती शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने खेत तैयार करना शुरू किया. बीज खरीदने से लेकर ट्रैक्टर, मजदूरी आदि का खर्च और बीज को जमीन में डालने तक का कुल खर्च लगभग 12000 रुपये रहा.

वह बताते हैं कि एक बार कटाई शुरू होने के बाद लगभग हर दूसरे दिन खेत से 150 कद्दू निकल जाते हैं. जिन्हें वह मंडी में थोक भाव में बेच सकते हैं. इस कारण उन्हें हर दूसरे दिन लगभग 2200 रुपये का मुनाफा हुआ. इस तरह वह महीने में 33,000 रुपये के कद्दू बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते थे.

कब डालें खाद बीज

कद्दू की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत तैयार करना होता है. कद्दू के बीजों को खेत में लगाने से 48 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दिया जाता है. फिर बीजों को निकालकर खेत में एक निश्चित दूरी पर लगाया जाता है. पौधा निकलने के बाद उसे खाद और पानी देना भी जरूरी होता है.

यह भी पढ़िए-Innova का सर चकरा देंगी Maruti की कंटाप SUV टनाटन फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

उन्होंने कद्दू के बीज दिसंबर महीने में लगाए थे, जिसमें फरवरी से कद्दू की खेती शुरू हो गई थी. इन 3 महीनों के दौरान फसल की देखभाल, मचान बनाना, खाद और दवाइयां डालना जरूरी होता है, किसान बताते हैं कि हर 10 दिन में पौधे को DAP, पोटाश, कैल्शियम, जाम, बोरॉन देना होता है. साथ ही हर 5-6 दिन में सिंचाई भी करनी होती है. और कीट-पतंगों से बचाव के लिए दवाइयां भी डालनी पड़ती हैं. इसमें हर 10 दिन में 2000 रुपये और हर महीने 6000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इस तरह से हम कद्दू की खेती कर सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment