कभी सोचा है कि एक पेड़ से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं? जी हां, कमरख की खेती करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसकी खास बात यह है कि इसकी खेती करना मुश्किल नहीं है.
यह भी पढ़िए :- सिर्फ 2.5 लाख रुपए में आपके बाबू सोना को डेट पर ले जायेगी Maruti की पिल्लू स्मार्ट फीचर्स देखे माइलेज
आजकल बाजार में कमरख की डिमांड काफी बढ़ गई है. औषधीय गुणों से भरपूर यह फल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अगर आप इसकी खेती करने का विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको कमरख की खेती करने का तरीका और इससे होने वाले मुनाफे के बारे में बताएंगे.
कमरख की खेती कैसे करें (How to cultivate Kamrakh)
कमरख की खेती के लिए सबसे पहले मिट्टी का चुनाव करना होता है. इसके लिए बलुई-दोमट मिट्टी (loamy soil) सबसे उपयुक्त होती है. मिट्टी की पीएच (pH) मात्रा 5.6 के आसपास होनी चाहिए. अच्छी पैदावार के लिए खेत से पत्थर और कंकड़ निकालकर 3-4 बार जुताई करनी चाहिए. इसके बाद खेत में 8 * 8 मीटर की दूरी पर गड्ढे खोदें.
यह भी पढ़िए :- छोटी सी कीमत और छटाक भर किश्तों में अपनी बनाए Maruti की दिलरुबा झन्नाट फीचर्स और कंटाप माइलेज
कमाई का अनुमान (Estimated earnings)
मेहनत और लगन से कमरख की खेती करें तो अच्छी कमाई हो सकती है. एक बीघा जमीन में भी इसकी खेती करके आप 60 से 80 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इससे आप ना सिर्फ अच्छी आमदनी कर पाएंगे बल्कि एक सफल किसान के रूप में भी अपनी पहचान बना पाएंगे.