3 लाख रुपए प्रति किलो बिकने वाला ये मसाला कराएगा छप्परफाड़ कमाई, खेती कर किसान कमा रहे करोड़ों रुपए

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us

केसर एक ऐसा अनोखा मसाला है जिसकी कीमत इतनी अधिक होती है कि आम आदमी इसे खरीदने से पहले कई बार सोचता है। इस अनमोल मसाले की खेती करने वाले किसानों को करोड़ों का मुनाफा होता है। ज्यादातर केसर की खेती कश्मीर जैसे ठंडे इलाकों में होती है। यहां इसकी पैदावार अच्छी होने के कारण किसान मालामाल हो जाते हैं।

विश्व का चमत्कारी ये लाल फल दिल से लेकर दिमाग को रखे एकदम तरो-ताज़ा, जाने इस फल का नाम और काम

आइए जानते हैं कैसे होती है इस अनोखे मसाले की खेती

इस अनोखे मसाले की मांग बहुत अधिक है लेकिन इसकी कीमत लाखों में होने के कारण लोग इसे ज्यादा खरीद नहीं पाते हैं। इसकी खेती के लिए ठंडा मौसम अच्छा माना जाता है। जनवरी-फरवरी में इसके फूल मिलने शुरू हो जाते हैं। इसके लिए लगभग 10 डिग्री तापमान की जरूरत होती है। इसके खेतों में पानी न भरे, इसके लिए जगह ऐसी होनी चाहिए। इसके लिए 6 से 7 सेंटीमीटर का गड्ढा करके कंद लगाना होता है और दो कंदों के बीच की दूरी लगभग 1 सेंटीमीटर रखनी होती है ताकि फूल आसानी से आ सकें। इसकी फसल 4 महीने में तैयार हो जाती है। इसे कम से कम 7 घंटे धूप जरूर मिलनी चाहिए ताकि इसकी पैदावार अच्छी हो।

काजू-बादाम की ताकत इसके सामने फ़ैल सूखी हड्डियों में डाल देगा भीम का बल कैंसर का भी झटपट सफाया जान ले फायदे

करोड़ों में होता है मुनाफा

इस फसल से बहुत अधिक मुनाफा होता है, अगर आप एक एकड़ में भी इसकी खेती करते हैं तो आप इससे आसानी से 80 से 90 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि इसकी कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो तक जाती है और इसकी मांग भी साल भर रहती है, जिससे किसान इससे भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

You Might Also Like

Leave a comment