दुनिया का सबसे अनोखा कीड़ो की तरह दिखने वाला ये फल 75 की उम्र में देगा 25 वाली जवानी खेती में भारी डिमांड और तगड़ी कीमत

By pradeshtak.in

Published On:

दुनिया का सबसे अनोखा कीड़ो की तरह दिखने वाला ये फल 75 की उम्र में देगा 25 वाली जवानी खेती में भारी डिमांड और तगड़ी कीमत

क्या आपने कभी ऐसा फल देखा है जो दिखने में तो कीट (Keet) के जैसा लगे लेकिन गुणों में इतना ताकतवर हो कि 80 साल की उम्र में भी आपको जवानी लौटा दे? जी हां, आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही अनोखे फल की जिसका नाम है “कीटो फल” (Keto Phal). ये फल भारत में अभी कम ही पाया जाता है.

यह भी पढ़िए :- आपकी किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस फल की खेती फायदे इतने की भीषण गर्मी में शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

कीटो फल के फायदे

कीटो फल के फायदे गिनने बैठें तो पूरे दिन निकल जाएंगे. इस फल में विटामिन C, E, B1, B2, B3, B9 जैसे जरूरी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये पोषक तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Rog Pratirodhak Kshamta) बढ़ाने में बहुत मददगार होते हैं. साथ ही ये और भी कई फायदे पहुंचाता है, जैसे:

  • इम्यून सिस्टम मजबूत बनाए (Immun System Majboot Banaye): जैसा कि बताया गया है, कीटो फल में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे शरीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता हासिल करता है.
  • त्वचा का निखार बढ़ाए (Twacha Ka Nikhar Badhaye): कीटो फल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की झुर्रियों को कम करने और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.

कृषि कैसे की जाती है? (Krishi Kaise Ki Jaati Hai?)

अच्छी बात ये है कि कीटो फल की खेती किसी आम फसल की तरह ही की जा सकती है. इसकी खेती के लिए बीजों का इस्तेमाल किया जाता है. सबसे पहले खेत को अच्छी तरह से तैयार किया जाता है, फिर उसमें बीज बोए जाते हैं. इस फल को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 2 साल का समय लग जाता है.

यह भी पढ़िए :- चिकन और अंडे से भी पावरफुल है ये सब्जी गंभीर बीमारियों की पल भर में छुट्टी बहुतायत में खेती से किसान बन रहे सेठ करोड़ीमल

कमाई कितनी होगी?

अब बात आती है कमाई की. कीटो फल की कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत 1400 रुपये प्रति किलो है. इसकी डिमांड भी बाजार में हमेशा बनी रहती है. अगर आप कीटो फल की खेती का बिजनेस करते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है. बता दें कि इसकी खेती आप एक या दो एकड़ में भी कर सकते हैं और बड़े पैमाने पर अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment