खट्टे फल के रंग-बिरंगे छिलके खेत में आ सकते बेहद काम, खाद के साथ कीटनाशक खरीदने के भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
खट्टे फल के रंग-बिरंगे छिलके खेत में आ सकते बेहद काम, खाद के साथ कीटनाशक खरीदने के भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे काम आ सकते हैं? तो आपको बता दें कि रंगीन खट्टे फलों के छिलके उर्वरक के तौर पर कमाल दिखाते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप न सिर्फ पैसे बचएंगे बल्कि अपने पौधों को पोषक तत्व भी दे पाएंगे. साथ ही साथ ये कीटनाशक का काम भी करते हैं! आइए जानते हैं कैसे करें इनका इस्तेमाल:

यह भी पढ़े – बारिश के मौसम के लिए धांसू जुगाड़ देखे आपका भी चकरा जायेगा दिमाग, देखें Video

खाद के रूप में छिलकों का इस्तेमाल

सबसे पहले छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब आप इन टुकड़ों को गोबर की खाद में मिलाकर और भी ज्यादा पौष्टिक खाद तैयार कर सकते हैं. वहीं, अगर आप सीधे गमले की मिट्टी में भी मिला दें, तो भी पौधों को पोषण मिलता रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि संतरे और नींबू के छिलकों में अच्छी मात्रा में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम पाए जाते हैं. ये तत्व पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी होते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आप कंपोस्ट बनाते समय इन छिलकों को मिलाते हैं तो खाद बनने की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है.

यह भी पढ़े – लड़कियों को दिवाना बनायेगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, खतरनाक कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी देगा सलामी, देखे कीमत

कीटनाशक के रूप में छिलकों का इस्तेमाल

अगर आपके पौधों में कीड़े लग गए हैं, तो आप छिलकों को कीटनाशक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस इतना करना है कि छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उन्हें पौधों के आसपास और तनों के पास रख दें. ये प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करेंगे.

इसके अलावा, अगर आपके गमलों में चींटियों की समस्या है, तो भी आप नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, चींटियां नींबू की खट्टी गंध को बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर पातीं. तो बस इतना सा उपाय करके आप अपनी मेहनत से लगाए गए पौधों को बचा सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment