खजुराहो लोकसभा से 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रिटर्निंग ऑफिसर ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह किए आवंटित

By pradeshtak.in

Published On:

खजुराहो लोकसभा से 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रिटर्निंग ऑफिसर ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह किए आवंटित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो के लिये घोषित किये गये कार्यक्रमानुसार चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा क्षेत्र खजुराहो सुरेश कुमार ने चुनाव चिन्ह आवंटित किये।

यह भी पढ़िए-PM Surya Ghar Yojana: गरीबो को फ्री में मिलेगी बिजली सरकार की और से मिलेगी इतने रूपये सब्सिडी

इनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के विष्णुदत्त शर्मा को कमल, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के मोहम्मद इमरान को फूलगोभी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के कपिल गुप्ता भारतीय को केतली, राष्ट्रीय जनसंचार दल की केशकली को बैटरी टार्च, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरन सिंह को बॉसुरी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के नंदकिशोर को फलों से युक्त टोकरी, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के पन्ना लाल त्रिपाठी एड. को गुब्बारा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पंकज मौर्य (कुशवाहा) को आरी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के आर.बी. प्रजापति (राजा भइया) पूर्व आईएएस को शेर प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी तरह निर्दलीय अभ्यर्थियों में फिरोज खान को बल्लेबाज, बिटइया अहिरवार को अलमारी, लक्ष्मी प्रसाद को चक्की और पेंटर सुनमान सिंह लोधी को कड़ाही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

You Might Also Like

Leave a comment