पेड़-पौधे और घास हमारे आसपास मौजूद हैं, जिनमें अनेक औषधीय गुण छिपे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर कई तरह की घासें खेतों में उगती हैं, जिन्हें हम अक्सर खरपतवार समझ कर नष्ट कर देते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि यही खरपतवार हमारे शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकती हैं? जी हां, कई खरपतवारों में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की दवाइयां बनाने में किया जाता है.
यह भी पढ़िए :- Ertiga को ध्वस्त कर देगा Bolero का एंटीक लुक लाजवाब कीमत एकदम बजट में
इस लेख में हम आपको खरपतवारों के कुछ फायदों के बारे में बताएंगे. साथ ही यह भी जानेंगे कि आखिर किस तरह ये खरपतवार किसानों के लिए समस्या बन जाती हैं.
खरपतवारों के फायदे
खेतों में उगने वाले खरपतवार सिर्फ परेशानी ही नहीं देते, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हो सकते हैं. आइए जानें इनके कुछ फायदेों के बारे में:
- औषधीय गुण (Aushadhiya Gun): कई खरपतवारों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इनका इस्तेमाल दर्द निवारक, बुखार कम करने और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने जैसी विभिन्न समस्याओं में किया जाता है.
- पौष्टिक तत्व (Poshak Tattva): कुछ खरपतवारों में विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनका सेवन शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
खरपतवार: किसानों की परेशानी
हालांकि खरपतवार हमारे लिए फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन खेतों में उगने पर ये फसलों के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं. ये मुख्य फसल के साथ पानी, धूप, जगह और पोषक तत्वों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं. इससे फसल की पैदावार कम हो जाती है. साथ ही, ये खरपतवार कई तरह के कीट-पतंगों और बीमारियों को भी आकर्षित करते हैं, जो फसलों को और नुकसान पहुंचाते हैं.
इसलिए, खेतों से खरपतवारों को निकालना जरूरी होता है. लेकिन कई बार किसान इन खरपतवारों को दूर करने के लिए जहरीले और महंगे कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं, जो पर्यावरण के लिए भी हानिकारक साबित होते हैं.
यह भी पढ़िए :- ये खेती कर ली तो बन जाओगे क्षेत्र के मशहूर किसान वैज्ञानिक भी लेने लगेंगे आपसे सलाह कमाई इतनी की गांव के पटेल भी ठोकेंगे सलाम
अगली बार जब आप खेत में कोई खरपतवार देखें, तो उसे सिर्फ समस्या न समझें. हो सकता है उसमें कोई ऐसा गुण छिपा हो, जो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो. हालांकि, यह भी ध्यान रखें कि हर तरह का खरपतवार फायदेमंद नहीं होता. किसी भी खरपतवार का सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.