खेत के सारे कीड़े गायब करने के लिए दवा का झंझट खत्म, बस अपना ले यह उपाय

By Himanshu

Published On:

खेतों में फसल उगाना किसानों के लिए मेहनत का काम होता है. बीज बोने से लेकर फसल तैयार होने तक कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक बड़ी चुनौती है कीटों का प्रकोप. कीट फसल को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार तो बीज बोने के बाद ही कीट उन्हें खा जाते हैं और जब फसल तैयार होती है तब भी दाने खा लिए जाते हैं.

धरती का बेशकीमती पेड़ एक बार लगा दो पैसे आने शुरू हो जायेगे खटाखट कमाई इतनी की पडोसी भी जलने लगेंगे

कीटों से फसल को बचाने के लिए किसान कई तरह के रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन रसायनों के इस्तेमाल से मिट्टी की गुणवत्ता खराब होती है और कई बार दाने भी इन रसायनों से प्रभावित हो जाते हैं. साथ ही, ये रसायन पक्षियों के लिए भी नुकसानदेह होते हैं. कुल मिलाकर, रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल से फायदे से ज्यादा नुकसान होता है, वो भी काफी महंगे होते हैं.

लेकिन अब एक ऐसी लाइट मौजूद है जिसे खेत में लगाने के बाद एक बार का खर्च करना होगा और फिर कीटों की टेंशन खत्म हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं ये लाइट कैसे काम करती है और इसकी कीमत क्या है.

खेत में लगते ही गायब हो जाते हैं सारे कीड़े

इस खास लाइट को “विजिबल लाइट इनसेक्ट ट्रैप” (Visible Light Insent Trap) के नाम से जाना जाता है. ये लाइट कीटों के लिए एक तरह से जाल का काम करती है. कीट इस लाइट की तरफ आकर्षित होते हैं और इसके संपर्क में आते ही या तो मर जाते हैं या फिर दूर भाग जाते हैं. अच्छी बात ये है कि इसका इंसानों, फसलों या पक्षियों पर कोई असर नहीं होता है. ये लाइट करीब 8 मीटर के दायरे तक काम करती है. यानी अगर इस दायरे में कोई कीट है तो उसका खात्मा होना तय है.

अनाज के कीटों को खत्म करने में ये लाइट काफी कारगर है. साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी आसान है. रात में कीट इसकी रोशनी की तरफ आकर्षित होते हैं और इसमें पानी रखने की भी सुविधा होती है. पानी में गिरने से कीड़े मर जाते हैं. इस तरह से ये हर तरह के कीटों को नियंत्रित करती है.

विटामिन का बैंक और पोषक तत्वों से भरपूर ये सब्जी, सेवन करना शुरू कर दिया तो कुछ दिन में चमकने लगोगे कोहिनूर की तरह जाने नाम

कीमत और फायदे

किसानों के लिए ये लाइट काफी फायदेमंद है. इसकी तुलना अगर रासायनिक कीटनाशकों से करें तो उन्हें बार-बार ये दवाएं खरीदनी पड़ती हैं और खेतों में छिड़कनी पड़ती है. यानी पैसा भी खर्च होता है और मेहनत भी लगती है. लेकिन इस लाइट को एक बार खरीदकर खेत में लगाने के बाद बार-बार खर्च नहीं करना पड़ेगा. साथ ही ये पर्यावरण के अनुकूल भी है क्योंकि इससे इंसानों, पक्षियों और फसलों को कोई नुकसान नहीं होता है. इसकी कीमत ₹3000 के करीब है. हालांकि, GST अलग से लगेगा. बाजार में आपको ऐसी कई लाइट्स मिल जाएंगी जिनकी कीमतें इससे कम या ज्यादा हो सकती हैं.

You Might Also Like

Leave a comment