खेती की इस गजब तरकीब अपना कर किसान की बदली तक़दीर, कम जमीन में हो रही छप्परफाड़ कमाई, जाने पूरी डिटेल

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
खेती की इस गजब तरकीब अपना कर किसान की बदली तक़दीर, कम जमीन में हो रही छप्परफाड़ कमाई, जाने पूरी डिटेल

जमीन कम होने के बावजूद अच्छी कमाई करने के लिए इस किसान ने अपने दिमाग का बेहतरीन इस्तेमाल किया है. उसी की बदौलत कम जमीन से भी अच्छी आमदनी हो रही है. वहीं कई किसान ज्यादा जमीन में भी अच्छी कमाई नहीं कर पाते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कमालगंज के पास के गांव में रहने वाले किसान विनोद कुमार की. वह एक बीघा जमीन में कुछ हज़ार रुपये का ही निवेश करके लाखों कमा रहे हैं.

क्योंकि उन्होंने खेती करने का एक शानदार तरीका अपनाया है. जिससे वह कुछ सब्जियां लगाकर एक महीने के अंदर ही पैदावार लेना शुरू कर देते हैं और उन्हें बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर लेते हैं. आपको बता दें कि एक बार फसल बोने के बाद वह 7-8 दिनों तक उससे कमाई करते रहते हैं. तो आइए जानते हैं कि वह कौन सी सब्जियां उगा रहे हैं और कैसे.

यह भी पढ़े – कई बीमारियों का खात्मा कर देंगी संसार की सबसे लाजबाव सब्जी, जानिए इस सब्जी के बारे

अद्भुत खेती पद्धति का फायदा

दरअसल, किसान मिश्रित खेती पद्धति से खेती कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने एक बीघा जमीन में कई सब्जियां लगाई हैं. वह मुख्य रूप से बैंगन की खेती करते हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि वह 2 से ₹5000 खर्च करके 50 से 60000 रुपये कमा रहे हैं. यहां आगे किसान बताते हैं कि वह बैंगन की खेती सही समय पर सही तरीके से करते हैं और उनके पास सालों का खेती का अनुभव भी है, जिसकी बदौलत अब वह कम जमीन में भी मिश्रित खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि वह खेती कैसे करते हैं और मिश्रित खेती कैसे की जाती है.

यह भी पढ़े – सस्ती दवा जो भगा देगी धान के खेत से कीटों को और पैदावार बढ़ाएगी, जानिये इस सस्ती दवा की कीमत

इस तरह से लगाई जाती हैं सब्जियां

किसान मिश्रित खेती के तहत कई सब्जियों की खेती करते हैं. सबसे पहले वे बैंगन की खेती की तैयारी करते हैं. जिसमें पहले वे बैंगन के पौधे तैयार कर लेते हैं. उसके बाद वे शलغم, चुकंदर जैसी अन्य सब्जियों के अच्छे किस्म के बीज लेते हैं और उनकी बुवाई कर देते हैं. फिर 25 से 30 दिनों में बैंगन की फसल तैयार हो जाती है और उससे उन्हें अच्छी कमाई भी हो जाती है.

लेकिन इसके लिए वह मेहनत भी खूब करते हैं. सबसे पहले वे जमीन की अच्छी तरह से जुताई करते हैं. जमीन को समतल कर लेते हैं. उसके बाद बैंगन के पौधे लगाते हैं. बैंगन के पौधे 1 मीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं. किसान बताते हैं कि इस समय फसलों को कीड़ों से बचाना होता है, तभी अच्छी पैदावार मिलती है. इस तरह कम जमीन वाले किसान भी मिश्रित विधि से सब्जियों की खेती करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment