25 Kmpl माइलेज के साथ मार्केट में ग़दर काट रही Kia की परमसुन्दरी लाजवाब लुक और खूबसूरती से बना रही दीवाना

By Karan Sharma

Published On:

25 Kmpl माइलेज के साथ मार्केट में ग़दर काट रही Kia की परमसुन्दरी लाजवाब लुक और खूबसूरती से बना रही दीवाना

देश के मिड-size SUV सेगमेंट में आपको कई सारे SUV देखने को मिल जाएंगे। इस गाड़ी में Creta और Brezza जैसी मिड-size SUV को अभी तक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा था, लेकिन अब Kia ने भी अपनी मशहूर गाड़ी Seltos को अपने बेस HTE वेरिएंट के साथ बाजार में उतार दिया है। यह 5 रंग विकल्पों में उपलब्ध है, जो शानदार फीचर्स से लोडेड है और सेगमेंट में एक दमदार प्रतियोगी बनकर उभर रही है।

यह भी पढ़िए :- 14 स्पीकर के साउंड के साथ Maruti के कान बहरे कर देगी Kia की लक्सरी SUV कातिल फीचर्स और जहरीला लुक

5 नए रंग होंगे उपलब्ध

आपको बता दें कि अब तक Kia Seltos HTE वेरिएंट केवल 2 रंग विकल्पों स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट में ही उपलब्ध थी लेकिन अब इसमें 5 और नए रंग शामिल किए गए हैं – इम्पीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल। नए रंग विकल्प काफी आकर्षक और शानदार हैं।

अभी तक Kia Seltos HTE वेरिएंट केवल 2 रंग विकल्पों स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट में ही उपलब्ध थी लेकिन अब इसमें 5 और नए रंग शामिल किए गए हैं – इम्पीरियल ब्लू, प्यूटर ऑलिव, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल। नए रंग विकल्प काफी आकर्षक और शानदार हैं।

फीचर्स

Kia Seltos HTE में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यहां आपको इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो पैसेंजर्स के मनोरंजन का ध्यान रखता है। अन्य फीचर्स के रूप में इसमें डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पैनोरमिक सनरूफ है, जो इसका बड़ा आकर्षण है।

Kia Seltos HTE वेरिएंट में आपको स्टैंडर्ड 6-एयरबैग्स की सुरक्षा मिलती है और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360 डिग्री कैमरा की सुविधा भी मिलती है।

इंजन

Kia Seltos HTE में आपको 3 इंजन विकल्प दिए जाते हैं, जिनमें से पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का टॉर्क देता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5-लीटर का डीजल इंजन है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm पीक टॉर्क देता है, और तीसरा विकल्प 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm पीक टॉर्क देता है। SUV में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़िए :- सिर्फ 6 लाख में मिल रही है Toyota की टॉप क्लास लक्ज़री SUV चमचमता लुक और सनसनाती रफ़्तार

यह है कीमत और माइलेज

आप भारतीय बाजार में Kia Seltos HTE वेरिएंट को लगभग 12.35 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। आपको इसमें 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देखने को मिलता है।

Leave a comment