किसान का धमाल ये खेती में लगाया ऐसा जुगाड़ की अब हो रही नोटों की बरसात जानें कैसे

By pradeshtak.in

Published On:

अमेठी में धान और गेहूं की जगह अब किसानों का रुझान केले की खेती की ओर बढ़ रहा है. केले की खेती से किसानों को लाखों रुपये का मुनाफा हो रहा है. इससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. कृषि विभाग भी केला उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है. विभाग अनुदान देकर उनकी आमदनी दोगुनी करने की कोशिश कर रहा है. इस फसल से किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. अच्छी कमाई करके वो आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

Apache का गेम बजा देगी की Bajaj Pulsar 250F की धुरंधर bike मिलेंगा रॉयल लुक और धांसू फीचर्स सिर्फ इतनी कीमत में

आज हम बात कर रहे हैं अमेठी के एक ऐसे प्रगतिशील किसान की, जो केले की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अमेठी जिले के जगदीशपुर ब्लॉक के रहने वाले किसान राम बचन सिंह का उदाहरण हमारे सामने है. राम बचन सिंह 2 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर केले की खेती करते हैं. इससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. इंटरमीडिएट पढ़े-लिखे राम बचन सिंह का कहना है कि कई सालों से वो केले की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है. उनका मानना है कि धान और गेहूं की तुलना में केले की खेती ज्यादा फायदेमंद है.

Mahindra की इन गाड़ियों पर जमकर टूट पड़े ग्राहक उम्मीद से भी कम कीमत में मिल रही है लग्जरी SUV

केले की खेती एक लाभदायक खेती है. अगर सही समय पर और मेहनत के साथ खेती की जाए तो ये काफी फायदेमंद साबित होती है. राम बचन सिंह जी जैविक तरीके से केले की खेती करते हैं. वो गोबर की खाद का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, फसल को बीमारी से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशकों का भी प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि 50 हजार रुपये की लागत में उन्हें 2 से 2.5 लाख रुपये का मुनाफा होता है. अमेठी में अन्य किसान भी केले की खेती कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं.

Leave a comment