तगड़ी कमाई के लिए लाल भिंडी की खेती कम समय में बना देंगी धन्नासेठ देखे पूरी डिटेल आज के समय खेती किसानों के लिए मुनाफे का जरिया बन चुकी है. कई किसान अब आधुनिक तकनीक की मदद से खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक नई किस्म की भिंडी की खेती के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जिसे उगाकर आप भी कुछ ही दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए-Bullet और Jawa की बैंड बजा देगी Mahindra की धांसू बाइक चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
किन राज्यों के किसान कर रहे हैं लाल भिंडी की खेती?
लाल भिंडी की खेती काफी फायदेमंद है. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली जैसे कई राज्यों के किसान इसकी खेती करने लगे हैं. बता दें कि लाल भिंडी की एक उन्नत किस्म को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित किया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि लाल भिंडी सिर्फ 50 दिनों में ही पैदावार देना शुरू कर देती है.
लाल भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त मौसम और जमीन
हर फसल के लिए कुछ ना कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. लाल भिंडी की खेती के लिए भी मौसम और उपयुक्त जमीन की जरूरत होती है ताकि अच्छी पैदावार हो सके. लाल भिंडी की खेती करने के लिए जून-जुलाई का महीना सबसे उपयुक्त होता है. इसकी साल में दो बार फरवरी-मार्च और जून-जुलाई में खेती की जा सकती है. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. लाल भिंडी की खेती के लिए बलुई-दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. अगर आप बंपर पैदावार लेना चाहते हैं तो इसकी खेती इसी मिट्टी में करें. लाल भिंडी की पैदावार प्रति एकड़ 20 क्विंटल तक होती है और इसकी खेती में ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती.
लाल भिंडी से होगी मोटी कमाई
हर फसल की कमाई उसकी मार्केट रेट पर निर्भर करती है. लाल भिंडी की मार्केट रेट दूसरी भिंडी के मुकाबले काफी ज्यादा होती है. ऐसे में इसकी खेती से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. लाल भिंडी की जबरदस्त पैदावार आपकी कमाई के दरवाजे खोल देती है.