विश्व का सबसे भरोसेमंद पेड़ बस 12 महीने दे दो और देख लो कमाल बना देगा खेती का बादशाह देखिये अद्भुत पेड़ और कैसे करें खेती

By Ankush Barskar

Published On:

विश्व का सबसे भरोसेमंद पेड़ बस 12 महीने दे दो और देख लो कमाल बना देगा खेती का बादशाह देखिये अद्भुत पेड़ और कैसे करें खेती

भारत में ज्यादातर किसान धान, गेहूं और दूसरी फसलें उगाते हैं, वहीं कुछ किसान तेजी से बढ़ने वाले पेड़ों की खेती करके मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. इनमें से एक लोकप्रिय पेड़ है – लोकधात (Poplar). इसकी खास बात ये है कि इसकी जड़ से लेकर पत्ती तक सब बिक जाता है.

यह भी पढ़िए :- केंचुआ खाद की दिन-ब-दिन बढ़ रही भारी डिमांड, सिर्फइतने दिन में 8 लाख रु आएंगे, जानिये पूरा प्लान

लोकप्रिय पेड़ का उपयोग

हरियाणा के यमुनानगर और जगाधरी में भारत की सबसे बड़ी लोकप्रिय की मंडी लगती है. यहां हर रोज हजारों ट्रक लोकधात की लकड़ी लेकर आते हैं. यहीं से इस लकड़ी को फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है. यमुनानगर और आसपास के इलाकों में कई प्लायवुड फैक्ट्रियां हैं. इन कारखानों में लोकधात की लकड़ी से कोर चिप्स, प्लाई, बोर्ड और दरवाजे बनाए जाते हैं, जिनमें लाखों की संख्या में कुशल कारीगर काम करते हैं.

लोकप्रिय पेड़ से बंपर आमदनी

लोकधात की खेती नवंबर के महीने से शुरू हो जाती है. लोकधात लगाने के शुरुआती तीन-चार सालों में आप खेत में गन्ना, गेहूं, हल्दी, प्याज, लहसुन, आलू, बाजरा और मक्का जैसी फसलें उगा सकते हैं. इससे लोकधात लगाने का पूरा खर्च निकल आता है. ये लोकधात का पेड़ 6 से 7 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाता है. इसके बाद आप एक पेड़ को बेचकर आसानी से 5000 रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- कई बीमारियों का खात्मा कर देंगी संसार की सबसे लाजबाव सब्जी, जानिए इस सब्जी के बारे

करोड़ों का मुनाफा

एक एकड़ में करीब तीन हजार लोकधात के पौधे लगाए जा सकते हैं. 7 साल बाद आप इन पेड़ों को बेचकर 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. इसमें से भी आपको करीब 1 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा. पंकज वैश्य बताते हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पेड़ लगाने में काफी सक्रिय हैं. इस साल भी बिजनौर जिले में लगभग 2 करोड़ लोकधात के पौधे लगाए गए हैं.

Leave a comment