लोकसभा चुनाव MP में भाजपा जीत गयी एक सीट ? इस प्रत्याशी का नामांकन फार्म हुआ निरस्त जाने क्या है पूरा मामला

By pradeshtak.in

Published On:

संवाददाता नूरुद्दीन काजी पन्ना :- लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का परचा निरस्त हो गया है। गठबंधन के तहत समाजवादी को दी थी कांग्रेस ने खजुराहो लोकसभा सीट, इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन फार्म जमा करते समय मीरा दीपनारायण यादव द्वारा वोटर लिस्ट की पुरानी कॉपी सलग्न की गई थी जो फॉर्म भरने की त्रुटि में आता है एवं फार्म में एक जगह हस्ताक्षर भी नहीं होने की बात सामने आ रही है। 

इसी कारण उनका फॉर्म निरस्त किया गया है। ज्ञात हो कि इस लोकसभा से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत शर्मा प्रत्यासी हैं मीरा यादव का नामांकन निरस्त होने से अब भाजपा प्रत्यासी विष्णु दत्त शर्मा की बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है पूर्व से भी ऐसा लग रहा था की विष्णुदत शर्मा ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे क्योंकि यह सीट कांग्रेस समाजवादी पार्टी को गठबंधन में दी गई थी जिसका जनाधार बिलकुल नही है, परंतु फॉर्म निरस्त होना ही वाक ओवर साबित हो गया है साथ में बहुजन और अन्य प्रत्याशी विष्णुदत शर्मा के मुकाबले में ना के बराबर साबित होंगे।

You Might Also Like

Leave a comment