घर की सुंदरता में लगेंगे चार चाँद! इस तरीके से लगाएं कमल का पौधा खूबसूरत फूलो के गुच्छे से भरेगा गमला देखे प्रोसेस

By Yashna Kumari

Published On:

घर की सुंदरता में लगेंगे चार चाँद! इस तरीके से लगाएं कमल का पौधा खूबसूरत फूलो के गुच्छे से भरेगा गमला देखे प्रोसेस

कमल का फूल वाकई बहुत सुंदर होता है और इसके खिलने का नजारा देखने लायक होता है। अगर आप अपने घर पर भी कमल का फूल लगाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए ही है. इस लेख में हम आपको कमल का पौधा लगाने और उसकी देखभाल के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ ही ये सब करने में आपको कितना समय लगेगा, वो भी जान पाएंगे.

यह भी पढ़िए :- 7999 रूपये का शगुन देकर बाबू सोना को लॉन्गड्राइव का मजा देने के लिए घर लाये Bajaj की ब्रांड बाइक देखे फीचर्स

घर पर कमल का पौधा लगाने के दो तरीके

कमल का पौधा लगाने के दो तरीके हैं. पहला तरीका है बीज से पौधा उगाना और दूसरा तरीका है जड़ वाले कटिंग से पौधा लगाना.

बीज से पौधा उगाना थोड़ा लंबा प्रोसेस है. इसके लिए आपको सबसे पहले कमल के बीज का ऊपरी सिरा थोड़ा सा काट लेना होगा और फिर उसे पानी में डाल देना होगा. हर 24 घंटे में बीज का पानी बदलते रहें. करीब 10 दिनों में बीज से अंकुर निकल आएगा. इसके बाद ये पौधा धीरे-धीरे बढ़ेगा.

दूसरी तरफ, अगर आप जल्दी फूल देखना चाहते हैं तो जड़ वाले कटिंग से पौधा लगाना बेहतर विकल्प है. इस तरीके में कमल की किसी शाखा का वह हिस्सा जिसमें जड़ें निकली हों, उसे काटकर पानी वाले टब में लगाया जाता है. ऐसा करने से पौधा जल्दी बढ़ता है और जल्दी फूल भी आ जाते हैं. बीज से पौधा लगाने पर 10 से 17 दिनों में आपको पौधे की पत्तियां दिखने लगेंगी.

मिट्टी तैयार करना

कमल का पौधा लगाने के लिए आपको मिट्टी तैयार करनी होगी. इसके लिए सामान्य मिट्टी लें और उसमें 20% वर्मीकम्पोस्ट खाद मिलाएं. इससे पौधा अच्छी तरह पोषित होगा.

पौधा लगाने की विधि

अब एक टब लें और उसके तल में थोड़ा सा बोंड मिट्टी डालें. इसके ऊपर थोड़ी सी सामान्य मिट्टी डालें. अब आपने जो मिट्टी और वर्मीकम्पोस्ट का मिश्रण तैयार किया है, उसे भी टब में डालें. ध्यान रहे कि थोड़ी सी मिट्टी बचाकर रख लें.

इसके बाद रातभर टब में पानी भरकर रख दें. सुबह पानी निकाल दें और बचाकर रखी गई सूखी मिट्टी को टब में डाल दें. अब इस तैयार गमले में कमल का कटिंग लगाएं.

यह भी पढ़िए :- Tata के मर्ज पर नमक छिड़केगी MG की ब्रांड न्यू कार धांसू लुक में चमचमाते फीचर्स देखे डिस्काउंट ऑफर

पानी देना और फूल आना

अब आप टब में नियमित रूप से पानी देते रहें. करीब 45 दिनों बाद आपको एक या दो कमल के फूल नजर आने लगेंगे और पत्तियां भी काफी बड़ी हो जाएंगी. जब फूल आने का समय होगा, तब आपको टब में पानी कम ही दिखाई देगा. इस दौरान आपको कमल का खूबसूरत फूल खिलते हुए देखने को मिलेगा.

Leave a comment