Mahindra की इन गाड़ियों पर जमकर टूट पड़े ग्राहक उम्मीद से भी कम कीमत में मिल रही है लग्जरी SUV

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Mahindra की इन गाड़ियों पर जमकर टूट पड़े ग्राहक उम्मीद से भी कम कीमत में मिल रही है लग्जरी SUV

भारत में महिंद्रा की कई शानदार SUVs मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को मई 2024 में तीन खास एसयूवी मॉडल्स पर सबसे ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं. आइए जानते हैं इस महीने महिंद्रा की कौन सी SUV पर कितने ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं.

यह भी पढ़िए :- कम बजट में इलेक्ट्रिक मार्केट में उत्पात मचा रहा Hero का दमदार स्कूटर मिल रही है तगड़ी रेंज के साथ ठूंस-ठूंस कर फीचर्स

Mahindra Pending Order

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की SUVs भारत में काफी पसंद की जाती हैं. कंपनी के कुछ खास मॉडल्स को इस महीने ढेर सारी बुकिंग मिल रही हैं. जिसके चलते महिंद्रा के पास भारी तादाद में पेंडिंग ऑर्डर जमा हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2024 तक महिंद्रा के पास कुल 2.2 लाख यूनिट्स के पेंडिंग ऑर्डर हैं. कंपनी को हर महीने औसतन 17 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं.

Mahindra Top SUV Order

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन को कंपनी को सबसे ज्यादा पेंडिंग ऑर्डर मिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के पास स्कॉर्पियो सीरीज के लिए कुल 86 हजार बुकिंग्स ओपन चल रही हैं. ये SUV भारत के हर शहर में सबसे ज्यादा डिमांड में है.

Mahindra Top-3 Model

कंपनी की लिस्ट में स्कॉर्पियो के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में थार और हाल ही में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, थार स्कॉर्पियो के बाद दूसरे नंबर पर है. कंपनी के पास इस SUV के लिए करीब 59 हजार ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं. वहीं, 29 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुई XUV 3XO के लिए महिंद्रा को सिर्फ एक घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं.

यह भी पढ़िए :- लग्जरी Toyota Fortuner हो गयी सस्ती ! सिर्फ इतने लाख में बना ले अपना कही हाथ से न निकल जाए ये डील

Mahindra Delevary

कंपनी पेंडिंग ऑर्डर्स की डिलीवरी जल्द से जल्द करने की कोशिश कर रही है. लेकिन लगातार बुकिंग आने की वजह से पेंडिंग ऑर्डर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा कंपनी की तरफ से कई नई SUVs भी लगातार पेश और लॉन्च की जा रही हैं. जिस वजह से पेंडिंग ऑर्डर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.

You Might Also Like

Leave a comment