Mahindra की तो लग पड़ी नहीं संभल रहे ग्राहक धड़ाधड़ हो रही बुकिंग आप भी कर ले कही हाथ से न चला जाए ये मौका

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Mahindra की तो लग पड़ी नहीं संभल रहे ग्राहक धड़ाधड़ हो रही बुकिंग आप भी कर ले कही हाथ से न चला जाए ये मौका

महिंद्रा कंपनी भारत में कई बेहतरीन कारें बनाती है, खासकर उनकी SUVs काफी पसंद की जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कंपनी को मई 2024 में तीन एसयूवी पर सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है.

यह भी पढ़िए :- दामों में इतनी महँगी सब्जी की कीमत सुनते ही मुँह से निकलेगा बाप रे! पर फायदे जान लिए तो खाये और खेती किये बिना रह नहीं पाओगे

Mahindra की पेंडिंग ऑर्डर

भारत में Mahindra की SUV गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इस महीने कुछ खास मॉडल्स पर इतनी बुकिंग आ गई हैं कि कंपनी के सामने पेंडिंग ऑर्डर का अंबार लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मई 2024 तक कंपनी के पास कुल 2.2 लाख गाड़ियों के ऑर्डर पेंडिंग हैं और हर महीने 17 हजार से ज्यादा बुकिंग्स आ रही हैं.

किन गाड़ियों की बुकिंग सबसे ज्यादा?

आपको बता दें कि कंपनी को सबसे ज्यादा बुकिंग Mahindra स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N के लिए मिली हैं. स्कॉर्पियो सीरीज के लिए कंपनी के पास कुल 86 हजार बुकिंग्स हैं और ये गाड़ी भारत के हर शहर में हाई डिमांड में है.

टॉप-3 लिस्ट में ये SUV भी शामिल

स्कॉर्पियो के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लिस्ट में थार और कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO का नाम आता है. इस लिस्ट में थार स्कॉर्पियो के बाद दूसरे नंबर पर है और कंपनी के पास इसके करीब 59 हजार ऑर्डर पेंडिंग हैं. वहीं 29 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुई XUV 3XO को भी सिर्फ एक घंटे में 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स के ऑर्डर मिल गए.

यह भी पढ़िए :- मात्र 5 लाख के बजट में मिल रही Maruti की ब्रांडेड लुक वाली कार 35kmpl माइलेज के साथ मचा रही ग़दर

जल्द शुरू होगी कंपनी की डिलीवरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी जल्द ही पेंडिंग ऑर्डर की डिलीवरी शुरू करने वाली है. लेकिन लगातार बुकिंग आने की वजह से पेंडिंग ऑर्डर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके अलावा कंपनी लगातार नई SUVs ला रही है और लॉन्च कर रही है, जिस वजह से भी पेंडिंग ऑर्डर की संख्या बढ़ रही है.

You Might Also Like

Leave a comment