100 गधो की ताकत के साथ तांडव मचाएंगी Maruti की महारानी

By Yashna Kumari

Published On:

आज भारतीय कार बाजार काफी प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है. इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए भारतीय कार कंपनियां एक के बाद एक नई कारें लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में Maruti Suzuki ने अपनी एंट्री सेगमेंट कार Alto को नए अंदाज में पेश किया है. इस कार में हमें चार नए वेरिएंट देखने को मिलते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

60kmpl के माइलेज के साथ स्पोर्ट बाइक का सपना पूरा रही TVS की लाजवाब बाइक स्टैण्डर्ड फीचर्स देखे कीमत

Alto इंजन और माइलेज

Alto के इंजन की बात करें तो इसमें हमें शानदार 796 सीसी का इंजन देखने को मिलता है. जो हमें पावर के साथ-साथ बहुत ही अच्छा माइलेज भी देता है. इस इंजन की पावर की बात करें तो हमें इंजन में 40bhp पावर और 60nm टॉर्क देखने को मिलता है. वहीं कार के गियर बॉक्स की बात करें तो इसमें हमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक की भी ऑप्शन देखने को मिलती है.

Alto को वैसे भी माइलेज किंग कहा जाता है. लोग बेवजह नहीं कहते कि ये गाड़ी पेट्रोल सूंघ कर चलती है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में हमें इस कार से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है. वहीं इस कार में हमें CNG वेरिएंट भी देखने को मिलता है. CNG में हमें इस कार में 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है, जो अपने आप में बहुत ही अच्छा माइलेज है और भारतीय कार बाजार में सबसे बेहतरीन माइलेज फिगर है.

Alto किफायती कार

कीमत की बात करें तो Alto को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना पड़ेगा. Alto भारतीय कार बाजार में एंट्री करने के समय से ही इस मार्केट की सबसे किफायती कार रही है और आज भी Alto भारतीय कार बाजार में सबसे किफायती कार है.

6 लाख मे Punch से लाख गुणा बेहतर है Hyundai की कातिल SUV स्टैन्डर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन

Alto में हमें कई वेरिएंट देखने को मिलते हैं. Alto के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है.

Leave a comment