भारत में आजकल चार पहिया वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है. इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मारुति कंपनी ने ऑल्टो को एक नए लुक में पेश करने का सोचा है. Alto को शुरू से ही मध्यम वर्ग के परिवारों की पहली पसंद माना जाता रहा है.
यह भी पढ़िए:- फ्री फुकट में मिलने वाली ये चीज है सेहत का खजाना जितने फायदे उतने ही खेती में बनते रोड़ा
Maruti Alto K10 सबसे लोकप्रिय कार
मार्केट में कई कारों की तुलना मारुति Alto K10 से की जाती है. हाल ही में, मारुति ने Alto 800 का उत्पादन बंद कर दिया है. इसके पीछे प्रदूषण की समस्या है. इसकी इंजन BS-6 मानकों को पूरा नहीं करता था. अब बाजार में Maruti Alto K10 को उतारा जा रहा है, जो कम कीमत में लक्जरी लुक के साथ आएगी और 34kmpl का माइलेज देगी.
Maruti Alto K10 वेरिएंट
मारुति ने Alto K10 का एक कॉमर्शियल एडिशन भी लॉन्च किया है. इसे Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 नाम दिया गया है. यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू होगी.
Maruti Alto K10 इंजन
मारुति सुजुकी Alto K10 के नए मॉडल में भी नया इंजन देखने को मिलेगा. इसमें 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क देगा. सीएनजी इंजन की बात करें तो यह इंजन 56 bhp की अधिकतम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क देगा.
Maruti Alto K10 माइलेज
मारुति सुजुकी Alto के इंजन के अपडेट के साथ ही इसकी माइलेज भी काफी अच्छी बताई जा रही है. इसे मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में 24.64kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 34.46 kg/km का माइलेज मिलेगा. ऐसे में यह कार माइलेज के मामले में काफी किफायती हो जाएगी.
यह भी पढ़िए :- Ertiga को ध्वस्त कर देगा Bolero का एंटीक लुक लाजवाब कीमत एकदम बजट में
Maruti Alto K10 कीमत
मारुति Alto की रेंज के लिहाज से पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत लगभग 4.80 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, बाई-फ्यूल सीएनजी MT की रेंज करीब 5.70 लाख रुपये रखी गई है. यह कार मेटलिक सिल्की सिल्वर, मेटलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये से शुरू होता है. Maruti Alto की लॉन्च के साथ आपको कम कीमत में एक लक्जरी वाली कार मिलेगी जिसमें 34kmpl का माइलेज है.