Maruti की नई परम सुंदरी Innova को देगी बड़ी तकलीफ धांसू लुक और अच्छे फीचर्स से मार्केट में करेगी हंगामा आप सभी जानते ही होंगे कि भारत में Maruti की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं. अब तक Maruti ने सिर्फ 2 ही 7 सीटर गाड़ियां मार्केट में उतारी थीं, लेकिन अब एक और नई खबर आई है कि Maruti की एक धांसू दिखने वाली कार मार्केट में आ गई है. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी.
Table of Contents
Also Read :-कड़कड़ाती गर्मी मे हारो का सहारा बनेगा ये Air Cooler महंगे AC भी इस कूलर के आगे हैं फेल!
प्रीमियम सेगमेंट में धमाका!
Maruti Invicto के साथ कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर रही है. ये कार 6 या 7 सीटर हो सकती है. आम तौर पर Maruti की गाड़ियां दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ती होती हैं, लेकिन इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये होने का अनुमान है. Maruti की पहले से मार्केट में दो मल्टी यूटिलिटी व्हीकल Maruti Ertiga और XL6 हैं. हालांकि, XL6 एक 6 सीटर कार है, वहीं Ertiga एक 7 सीटर कार है.
Innova को टक्कर देगी Maruti Invicto
बता दें कि कंपनी से बाहर आने के बाद Invicto को जो सबसे बड़ी चुनौती मिलेगी वो है Toyota Innova. Innova Crysta को इस सेगमेंट की रानी कहा जाता है. कंफर्ट से लेकर कीमत तक, Innova ने प्रीमियम मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स के मार्केट में अपना डंका बजा रखा है. वहीं Maruti 20 लाख रुपये से नीचे वाले सेगमेंट में राज करती है. अब देखना ये है कि जब अपने-अपने क्षेत्रों के दो धाकड़ आपस में टकराएंगे तो क्या होगा. Crysta के अलावा Invicto को Renault की Triber, Mahindra की Marazzo और Toyota की Innova Hycross से भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
Also Read :-Bullet और Jawa की धुनाई करेंगी Mahindra की कंटाप बाइक किलर लुक के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
कैसी दिखती है Maruti Invicto
बता दें कि घरेलू मार्केट में सिर्फ Maruti Suzuki ही Innova Highcross को बेचती है. कंपनी का कहना है कि Maruti की डील के तहत Toyota Kirloskar Motor से एक दमदार हाइब्रिड मॉडल लेगी. Maruti को ये हाइब्रिड मॉडल डिजाइन और दूसरी कंपोनेंट्स में कुछ बदलावों के साथ मिलेगा. इसीलिए, मुमकिन है कि Invicto का लुक Innova जैसा ही हो.