मटन का भी बाप है ये अनोखा फल कुछ ही दिन में आपको कर दे एकदम टना-टन, जाने फल नाम और काम

By Himanshu

Published On:

पाइनबेरी एक अनोखा फल है, जो भारत में बहुत कम पाया जाता है. ये ना सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. कहा जाता है कि पाइनबेरी कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत रखता है और शरीर को मजबूत बनाता है, जिससे बीमारियां दूर रहती हैं और तन भी स्वस्थ रहता है.

संसार की सबसे लाजबाव सब्जी आपके शरीर के कोने-कोने को बना देंगी लोहा कभी भी नहीं आएगी जीवन में कमजोरी

पाइनबेरी की खेती कैसे करें?

पाइनबेरी की खेती वसंत और गर्मियों के मौसम में की जाती है. इसकी खेती के लिए सबसे पहले पाइनबेरी के बीज तैयार किए जाते हैं. इसके बाद जब पौधे बन जाते हैं, तब उन्हें खेतों में लगाया जाता है. पाइनबेरी को उगने में कम से कम 55 से 60 दिन का समय लगता है.

पाइनबेरी स्ट्रॉबेरी की ही एक किस्म है, इसलिए इसकी खेती की जरूरतें भी स्ट्रॉबेरी से मिलती-जुलती ही होती हैं. इसकी खेती के लिए सूरज की अच्छी रोशनी वाली, मध्यम नमी वाली, अच्छी जल निकास वाली मिट्टी उपयुक्त होती है. साथ ही, यह जैविक रूप से समृद्ध, रेतीली दोमट मिट्टी में अच्छी तरह से फलती है. हालांकि, अभी तक भारत में पाइनबेरी की खेती बड़े पैमाने पर नहीं की जाती है और इसे ज्यादातर विदेशों में ही उगाया जाता है.

इस फल को खाकर जाग जायेगी आपकी इंद्रियां दुनिया का सबसे महंगा फल जानिए क्या है नाम

पाइनबेरी की खेती से कितना मुनाफा होगा?

बाजार में पाइनबेरी की डिमांड काफी ज्यादा है और हर कोई इसे खाना पसंद करता है. इस वजह से इसकी कीमत भी लगातार बढ़ती रहती है. अगर आप पाइनबेरी की खेती करते हैं, तो आपको कई गुना मुनाफा हो सकता है. माना जाता है कि एक एकड़ में भी इसकी खेती करने से आपको कम से कम 10 से 20 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment