चिलचिलाती गर्मी मे AC की अकड़ तोड़ने आया Mini Air Cooler कम बिजली मे देंगा कश्मीर का मजा देखे कीमत घर से बाहर किराए पर रहते हैं तो कभी-कभी जगह की कमी के चलते कूलर रखने में दिक्कत हो जाती है। अगर आप भी इस तेज गर्मी से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है।
Also Read :-क्या आप जानते है की इंसान की सुसु और हाथी के गोबर से बनती है बियर कही आप भी तो नहीं पीते यह बियर
आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे मिनी एयर कूलर, जहां आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प मिल रहे हैं। ये एयर कूलर आपके कमरे के साथ-साथ बजट में भी आसानी से फिट हो जाएंगे। आप इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं. जो अपनी पावरफुल हवा से आपके कमरे को बर्फ की तरह ठंडा कर देंगी। इससे आपकी बिजली की खपत भी काफी कम हो जाएगी।
कमरे के लिए मिनी कूलर
- कीमत: ₹1,598
- डिस्काउंट: 60% Off
रात में सुकून की नींद सोना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक मिनी एयर कूलर। जो लगातार बेहतरीन हवा प्रदान करता है। यह एयर कूलर आपकी 90% बिजली की बचत करता है।
खास बात यह है कि ये एयर कूलर बिना बिजली के और इन्वर्टर पर भी चलेंगे। इस छोटे से एयर कूलर में 3 एडजस्टेबल स्पीड्स हैं, जिन्हें नॉब के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा आपको कम बिजली की खपत के साथ हाई एयर डिलीवरी भी मिलती है।
V Fas World Portable Mini-Cooler
- एयर कूलर की कीमत: ₹1,599
- डिस्काउंट: 60% Off
आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है ये एयर कूलर, जो लाइटवेट और कॉम्पैक्ट साइज में आता है। जिसे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं और मूव कर सकते हैं। इसमें आपको 3 तरह की एडजस्टेबल स्पीड्स के साथ अलग-अलग कूलिंग मोड्स मिलते हैं।
Also Read :-6 लाख में Punch से लाजवाब है ये धांसू SUV लग्जरी फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत
ये मिनी एयर कूलर पोर्टेबल और स्लीक डिज़ाइन में मल्टी कलर के साथ आता है। आप इसे USB पोर्ट की मदद से लैपटॉप जैसे डिवाइस से कनेक्ट करके चला सकते हैं।