लकुच, जिसे मंकी जैक फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा अनोखा फल है जो अपनी ताकत के लिए जाना जाता है. कुछ लोग इसे लुम्पी फल समझ लेते हैं, लेकिन असल में ये एक बहुगुणी फल है. इसकी खास बात ये है कि ये कई तरह के वायरस को दूर करने में मददगार माना जाता है, कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी इसमें बताई जाती है.
यह भी पढ़िए :- शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करने वाला ये लाजवाब फल चेहरे पर लाता है चमकती जवानी जाने नाम
इस फल में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे कॉपर, आयरन, मैंगनीज, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन. साथ ही इसमें एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं. लकुच का सेवन लीवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इसके अलावा ये त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को निखारने में मदद करते हैं.
लकुच की खेती कैसे करें?
लकुच की खेती के लिए पौधे या बीज की जरूरत होती है. आप या तो नर्सरी से पौधे लाकर इसकी खेती कर सकते हैं या फिर बीज भंडार से बीज लेकर इसकी खेती कर सकते हैं. अगर आप पौधे लगा रहे हैं तो खेत को अच्छी तरह से साफ करने के बाद सीधे पौधे लगा सकते हैं. वहीं बीजों को तैयार करके खेत में बोया जा सकता है. इस फल को पकने में कम से कम 4 से 5 साल का समय लग जाता है.
यह भी पढ़िए :- इस हलकी फसल को हल्के में मत लेना किसान एक साल में कमाते है लाखो बीज भी है बड़े काम के जाने नाम
लकुच की खेती से कितना मुनाफा
लकुच की कीमत की बात करें तो ये बाजार में लगभग 500 रुपये प्रति किलो मिलता है. इसकी डिमांड भी बाजार में अच्छी रहती है. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आप हर महीने कम से कम 50 से 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इससे अच्छी आमदनी हो सकती है.