MP News :चुनाव आयोग की टीम को मिली बड़ी सफलता जब्त की करोड़ों की रकम और चांदी!

By pradeshtak.in

Published On:

MP News :चुनाव आयोग की टीम को मिली बड़ी सफलता जब्त की करोड़ों की रकम और चांदी! आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कैश और अवैध लेन-देन पर रोक लगाने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से चुनाव आयोग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां एक बस से भारी मात्रा में कैश और चांदी के बरामदगी हुई है.

यह भी पढ़िए-SEBI Recruitment : SEBI में निकली बम्पर भर्ती मिलेंगा तगड़ा वेतन फटाफट करे आवेदन देखे पूरी प्रोसेस

झाबुआ जिले में बड़ी कार्रवाई

मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है. गुजरात की सीमा पर स्थित इस जिले में चुनाव आयोग की टीम रात 2 बजे नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान एक निजी बस सड़क से गुजर रही थी. टीम ने बस को रोका और तलाशी ली तो सबके होश उड़ गए. चुनाव आयोग की टीम को इस निजी बस से 1.38 करोड़ रुपये नकद और 22.3 किलो चांदी बरामद हुई. इतनी बड़ी मात्रा में कैश और चांदी मध्य प्रदेश-गुजरात सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर नाकेबंदी के दौरान बरामद की गई है.

बस कहां जा रही थी?

चुनाव आयोग की टीम ने चेक पोस्ट पर बस को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कैश और चांदी बरामद हुई. पूछताछ करने पर बस चालक ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर से गुजरात के राजकोट जा रहा था. इसी दौरान चेकिंग के बाद बस से इतनी बड़ी रकम बरामद हुई. हालांकि पूछताछ में ड्राइवर और कंडक्टर ने कैश और चांदी के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. साथ ही किसी भी यात्री ने भी इस कैश और चांदी के बरामद होने का दावा नहीं किया.

यह भी पढ़िए-ट्रेनों में RPF ले रही तलाशी मिल रही ऐसी चीज हैरान हो गए सब देखे पूरी खबर

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) का गठन किया गया है. जप्त की गई रकम को फिलहाल झाबुआ जिला ट्रेजरी में रखा गया है, मामले की आगे की जांच की जा रही है.

You Might Also Like

Leave a comment