MP Weather Today:मध्य प्रदेश में तूफानी गर्मी! 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Mp Weather Today:मध्य प्रदेश में ‘नौतपा’ के दूसरे दिन भीषण गर्मी पड़ रही है. रविवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों उज्जैन और रतलाम सहित लू का रेड अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में दिन के समय तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है.

इससे पहले शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी थी. खंडवा और रतलाम सहित पांच शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. सबसे ज्यादा गर्मी खंडवा, खरगोन और शाजापुर में पड़ी थी, जहां तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

यह भी पढ़े:धरती पर उगने वाला पहला बलशाली फल जितना हो सके खाने की कोशिश करें जवानी आयेगी झट-पट जाने ऐसा कौनसा है फल

पिछले 10 सालों का आंकड़ा देखें तो 2014 से 2023 के बीच एक बार तापमान रिकॉर्ड 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं चार मौकों पर पारा 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया था. 2015, 2016, 2017, 2018 और 2022 सबसे ज्यादा गर्म साल रहे. बाकी बचे सालों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा था.

राहत के उपाय

गर्मी से राहत दिलाने के लिए भोपाल के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों की समय सीमा घटा दी जा रही है ताकि लोगों को ज्यादा देर तक लाल बत्ती पर धूप में खड़ा न होना पड़े. जिन चौराहों पर सिग्नल का समय 100 सेकंड से ज्यादा है, वहां समय सीमा लगभग आधी कर दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार, ज्यादातर ट्रैफिक सिग्नल नगर निगम द्वारा चलाए जाते हैं. निगम को सिग्नल टाइमिंग कम करने के लिए कहा गया है और उनकी टीम रविवार को इस पर काम कर रही है.

फिलहाल भोपाल में सबसे ज्यादा सिग्नल का वेटिंग टाइम ज्योति टॉकीज चौराहे पर 110 सेकंड और रोशनपुरा और लालघाटी चौराहों पर करीब 60 सेकंड है.

इन जिलों में लू का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है: श्योपुर कलां, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़. इन जिलों में तापमान 45 डिग्री तक और गर्म हवाएं चलने की संभावना है.

इन जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दमोह, छतरपुर, सागर, पन्ना, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन, इंदौर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.

इन जिलों में लू का यलो अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, उमरिया, सीहोर और नरसिंहपुर जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां औसतन तापमान 42-43 डिग्री रह सकता है.

Leave a comment