MP Weather Update: मध्यप्रदेश के बड़े शहरो में मानसून की धांसू एंट्री इन इलाको में होगी भारी बारिश देखे मौसम जानकारी मानसून की निरंतर सक्रियता के चलते प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. वहीं रविवार को मानसून इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के सभी जिलों के साथ ही भोपाल और सागर के कुछ हिस्सों में भी प्रवेश कर चुका है।
यह भी पढ़िए:- इस नस्ल की कासरी के पालन ने भाईसाहब को बना दिया अम्बानी का भाई आप भी कर ले पालन मुनाफा ऐसा की सैटल हो जाओगे
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
वहीं रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. इनमें जबलपुर में 54 मिमी, हरदा में 53.1, बुरहानपुर में 48.2, सिवनी में 47.2, खरगोन में 46, डिंडोरी में 45, छिंदवाड़ा में 42.2, बड़वानी में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
इसी तरह अलीराजपुर में 41 मिमी, देवास में 41 मिमी, शहडोल में 40 मिमी, राजगढ़ में 37 मिमी, बालाघाट में 36.4 मिमी, भोपाल में 33 मिमी, झाबुआ में 32 मिमी, मंडला में 31 मिमी, नर्मदापुरम में 30.5 मिमी, धार में 29.4 मिमी, दतिया में 29 मिमी, उज्जैन में 28.6 मिमी, रायसेन में 28 मिमी, गुना में 27 मिमी, विदिशा में 21 मिमी, भिंड में 20 मिमी, शिवपुरी में 20 मिमी, सीहोर में 19 मिमी, देवास में 18 मिमी, सिंगरौली में 17.3 मिमी, जबलपुर में 17.2 मिमी, इंदौर में 13 मिमी, सतना में 12 मिमी, नरसिंहपुर में 12 मिमी, रीवा में 10 मिमी, अनूपपुर में 8.2 मिमी, पन्ना में 8.2 मिमी और सागर जिले में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. खासकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. इस दौरान इंदौर और उज्जैन में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
ये मौसमी प्रणालियाँ हैं सक्रिय
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के सभी जिलों के साथ ही भोपाल और सागर के कुछ हिस्सों में भी प्रवेश कर चुका है. इस समय हरियाणा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपरी भाग में हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बन चुके हैं. राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से एक द्रोणी अरब सागर की ओर बनी हुई है. वहीं इस चक्रवात से छत्तीसगढ़ की ओर भी एक द्रोणी बनी हुई है जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है. महाराष्ट्र से केरल तक भी एक द्रोणी बनी हुई है.
यह भी पढ़िए:- Apache जैसी इसके सामने होती है नतमस्तक Yamaha की फर्राटेदार बाइक कड़क फीचर्स से मचा रही मार्केट में ग़दर देखे कीमत
मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बनीं इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. खासकर इंदौर, उज्जैन में रविवार और सोमवार को रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है।